नई दिल्ली: बॉलीवुड में 'हिचकी' से वापसी करने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि दर्शकों ने इस फिल्म के जरिए उन्हें जो प्यार और शुभकामनाएं दी हैं, वे उनके लिए अनमोल हैं. एक बयान के अनुसार 'हिचकी' बॉक्स ऑफिस पर छह दिन में 22.70 करोड़ रुपये कमा चुकी है. दर्शकों की प्रतिक्रिया से अभिभूत रानी ने आईएएनएस को फोन पर बात करते हुए बताया, "यह ऐसा अहसास है जैसे बहुत लोगों ने मुझे अपने परिवार का हिस्सा मान लिया है. मेरे लिए इससे ज्यादा कीमती कुछ नहीं है.. मेरे दर्शकों का प्यार और बड़ों का आशीर्वाद."


आमिर खान ने शुरू की एक खास मुहिम, इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

CBSE पेपर लीक पर तोड़ी चुप्पी

इस दौरान रानी ने सीबीएसई पेपर लीक मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा ''देखिए मेरा मानना है कि अगर स्टूडेंट्स ने एग्जाम्स की तैयारी कर रखी है तो अगर पेपर दोबारा हो भी जाते हैं तो इसमें कोई खास समस्या नहीं है अगर पेपर पहले जैसा ही है तो. अगर पेपर चेंज भी होता है तो भी उन्होंने तैयारी की हुई है इसलिए कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. अगर आप सेलेब्स बदल देते हैं तो ये चिंताजनक है, नहीं तो पेपर दोबारा देने में कोई समस्या नहीं है. हां बस ये है कि इसके कारण आपकी छुट्टियों का प्लान थोड़ा बहुत प्रभावित जरूर हो सकता है.''

IPL ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए वरुण धवन को मिल रहे रणवीर सिंह से ज्यादा पैसे

आपको बता दें कि रानी ने 'हिचकी' में 'टौरेट सिंड्रोम' से पीड़ित एक शिक्षिका नैना माथुर का किरदार निभाया है. बीमारी के कारण उन्हें बार-बार हिचकी आती है. रानी ने युवा दर्शकों से भी फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा कि ये एक अच्छी फिल्म है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'हिचकी' के निर्देशक पी. मल्होत्रा तथा निर्माता मनीष शर्मा हैं. फिल्म में बताया गया है कि कमियों को अवसरों में बदलने और चुनौतियों का डटकर सामना करने से अंत में सफलता ही मिलेगी.