Rani Mukerji: रानी मुखर्जी मार्च 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में आखिरी  बार नजर आई थीं. ये फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिल्म में रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफें हुईं. हालांकि ये वही फिल्म है जिससे पहले रानी मुखर्जी एक भयानक दर्द से गुजरी थीं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने दूसरी बार प्रेग्नेंसी और इसे लेकर अपने दर्द का खुलासा किया था.


प्रेग्नेंसी के 5 महीने बाद ही रानी मुखर्जी के साथ हो गया था हादसा
बिजनेस टुडे की खबर के अनुसार, रानी मुखर्जी ने हाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में कहा, 'शायद ये पहली बार में जब मैं ये रिवील कर रही हूं, क्योंकि अब इस दुनिया में आपकी जिंदगी से जुड़े हर किस्से पर चर्चा की जाती है, तो मैंने ये अपनी फिल्म की रिलीज से पहले इसलिए नहीं बताया ताकि लोग ये न सोचें कि मैं फिल्म के प्रमोशन के लिए अपनी लाइफ के इस सीक्रेट को लोगों के सामने बता रही हूं. ये लगभग उसी साल की बात है. साल 2020 था. मैं 2020 के आखिरी में दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थी और दुर्भाग्य से मैंने प्रेग्नेंसी के पांचवे महीने में ही अपने बच्चे को खो दिया.'


मिसकैरेज के 10 दिन बाद ही मिल गई थी फिल्म
रानी मुखर्जी ने आगे बताया, 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के मेकर्स में से एक निखिल आडवाणी ने 2020 में मेरे मिसकैरेज के 10 दिन के अंदर ही मुझे फोन किया था. जब मैंने अपना बच्चा खोया उसके लगभग 10 दिन बाद नितिन का फोन मुझे आया. उन्होंने मुझे कहानी के बारे में बताया, लेकिन इमोशन को महसूस करने के लिए कभी-कभी समय पर आपको एक फिल्म मिल जाती है. जब मैंने इस फिल्म की कहानी सुनी तो मुझे विश्वास नहीं हुआ. मैंने कभी नहीं सोचा था कि नॉर्वे जैसे देश में एक भारतीय परिवार को ये सब सहना पड़ेगा.'


यह भी पढ़ें: OMG 2 Gadar 2 Movie Release LIVE: बेहद शानदार है अक्षय की 'ओएमजी 2' सनी की 'गदर 2' को देख ऑडियंस के निकले आंसू