Randeep Hooda Net Worth: एक्टर रणदीप हुड्डा ने कुछ समय पहले ही फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है. आज एक्टर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. लेकिन उनके करियर में ऐसा भी वक्त आया जब उन्होंने खराब दौर देखा. उन्हें अपने घर की चीजें तक बेचनी पड़ी थीं.


रणदीप हुड्डा ने देखी तंगी


Humans of Bombay से बातचीत में उन्होंने फाइनेंशियल चैलेंजेस के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, 'मैं करियर के 23 सालों में 11 साल सेट पर नहीं गया. कई बार ऐसा समय आया जब मेरे पास बिल्कुल पैसे नहीं थे. मुझे नहीं पता था कि मैं आगे क्या करना चाहता हूं. मैंने सबकुछ बेच दिया था मेरी कार, मेरा माइक्रोवेव और सबकुछ. एक अरबी कहावत है 'अपनी तन्खा बढ़ाओ, खर्चा कम करने से कुछ नहीं होगा. एक बार मैंने अपना घोड़ा रणजी बेच दिया था, लेकिन मुझसे ये सहन नहीं हुआ. मैंने चेक वापस किया और घोड़ा वापस लाया.'






आगे उन्होंने कहा, 'द बैटल ऑफ सारागढ़ी’ के लिए मैंने तीन साल तक पूरी सिख दाढ़ी बढ़ाई थी. पर फिल्म पूरी नहीं हुई. ये मेरा लो फेज था. मैं बहुत डिप्रेस था. मेरे पास तीन साल तक काम नहीं था. मेरा वजन बढ़ गया था. फिर मैंने धीरे-धीरे खुद को संभाला.'


करोड़ों के मालिक हैं रणदीप हुड्डा
आज रणदीप लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. रणदीप हुड्डा के पास मुंबई में एक लग्जरी घर है. उनके घर की झलक फोटोज के जरिए देखने को मिल जाती है. इसके अलावा रणदीप के पास होमटाउन हरियाणा में घर है. रणदीप एनिमल लवर हैं. वहीं फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रणदीप के पास 6 घोड़े हैं.


रणदीप के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मर्सेडीज बेंज जीएल 350 सीडीआई, वोल्वो V90 जैसी कार हैं. GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर अपने प्रोजेक्ट के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनकी नेट वर्थ की बात करें 80 करोड़ के आसपास है. इसके अलावा रणदीप 50 लाख रुपये एंडोर्समेंट के लिए चार्ज करते हैं.


रणदीप को मॉनसून वेडिंग, D, डरना जरुरी है, रिस्क, जिस्म 2, मर्डर 3, हाईवे, किक, उंगली, लाल रंग, लव आज कल, राधे,तेरा क्या होगा लवली जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आखिरी बार उन्हें स्वातंत्र्यवीर सावरकर में देखा गया था. इस फिल्म में अंकिता लोखंडे फीमेल लीड रोल में थीं.


पर्सनल लाइफ में रणदीप ने लिन लैशराम संग शादी की है. उनकी शादी 2023 में हुई थी.


ये भी पढ़ें- Parveen Babi Birth Anniversary: मौत ने पहले परवीन बाबी ने बदला था धर्म, फिर भी क्यों मुस्लिम रिवाजों से हुआ अंतिम संस्कार?