Salman Khan Advice To Randeep Hooda: रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'स्वतंत्र्या वीर सावरकर’ को लेकर चर्चा में बने हुए है. फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं फिल्म में रणदीप की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई है. स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की लाइफ पर बेस्ड इस का डायरेक्शन भी उन्होंने खुद किया है. इस फिल्म को बनाने के लिए रणदीप को अपना घर तक बेचना पड़ गया था. 


सलमान खान ने इस हीरो को दी थी नसीहत
बीते दिनों एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे थे. इस दौरान उन्होंने फिल्म के अलावा और भी कई सारी बातों का खुलासा किया. NDTV को एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप ने सलमान खान संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि भाईजान ने उन्हें हमेशा ज्यादा पैसे कमाने की राय दी है. वहीं रणदीप ने सुपरस्टार को अपना ब्रो भी बताया है. 


लेकिन एक्टर ने नहीं किया फॉलो
सरबजीत एक्टर कहते हैं कि 'हम जब भी मिलते हैं तो हमारी बातें ज्यादातर बॉडी और काम को लेकर होती है. सलमान खान ने मुझे हमेशा ज्यादा काम और ज्यादा पैसा कमाने की सलाह दी है. वे मुझसे हमेशा यही कहते हैं कि अगर मैंने अभी काम करके अपना भविष्य नहीं बनाया, तो मुझे आगे चलकर कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.'


कहा- 'मेरा सोचने का तरीका थोड़ा अलग है'
एक्टर आगे कहते हैं 'वे मुझे हमेशा बहुत अच्छी सलाह देते हैं, लेकिन मेरे सोचने का तरीका थोड़ा अलग है. मैं उनकी सारी बातें सुनता हूं और उसे फॉलो करने की कोशिश करता हूं. मैंने खुद को पूरी तरह से तो बदल नहीं सकता लेकिन मैं फिर भी कोशिश करता हूं. वे काफी इंटेंस, समझदार और एक अच्छे थिंकर हैं.  मैं थोड़ा इमोशनल हूं.' बता दें सलमान खान के साथ रणदीप हुड्डा ने तीन फिल्मों में काम किया है, जिनमें से दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं. इनमें सुल्तान, राधे और किक शामिल हैं. 



ये भी पढ़ें: सिर्फ की है एक फिल्म और पॉपुलैरिटी में जाह्नवी-अनन्या को मात देती है 22 साल की ये हसीना, प्राइवेट जेट की है मालकिन