Randeep Hooda Lin laishram Dance Video: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने 29 सितंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin laishram) संग शादी कर ली है. जिसके तस्वीरें और वीडियोज अभी भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं हाल ही में कपल का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों कपल सपना चौधरी के गाने पर थिरकते हुए नजर आए हैं.


हरियाणे गाने पर लिन संग डांस करते दिखे रणदीप


रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के जबरदस्त डांस का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो को लिन के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. कपल के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'मणिपुर और हरियाणा..'



सोशल मीडिया पर वायरल हुई कपल का वीडियो


वीडियो में ये न्यूलीवेड कपल  हरियाणा की फेमस डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी के मोस्ट पॉपुलर गाने 'तेरी आख्या का यो काजल' पर हरियाणवी ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. लिन के साथ वीडियो में रणदीप के कई दोस्त भी नजर आ रहे हैं. वहीं डांस करते हुए लिन और रणदीप एक-दूसरे से कोजी भी हो रहे हैं.  



यूजर्स ने की कपल के डांस की तारीफ


वहीं अब फैंस रणदीप और लिन के इस डांस वीडियो पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही यूजर्स कपल की बेहतरीन केमिस्ट्री की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. बताते चलें कि रणदीप और लिन ने मणिपुर में मैतई रीति-रिवाजों से शादी की थी. रणदीप ने लिन के घर जाकर बहुत ही सादगी से शादी की थी. जिसे ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि बी-टाउन के लोगों ने भी बहुत पसंद किया था.


वहीं शादी के बाद कपल ने मुंबई और दिल्ली में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी भी दी थी. जिसमें कई दिग्गज सितारों के साथ खेल और राजनीति जगत के भी लोग शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें-


Year Ender 2023: साल 2023 में बी-टाउन की इन टॉप एक्ट्रेसेस ने डुबोये मेकर्स के पैसे, एक ने तो दी कई सारी फ्लॉप फिल्में


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply