Ranbir Kapoor Katrina Kaif Break Up: हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को लेकर लोगों का मिला जुला रेस्पोंस आ रहा है. फिल्म की रिलीज से पहले बायकॉट कैंपेन भी चलाया गया था, हालांकि हालिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर यह कहा जा सकता है कि फिल्म को लेकर चला यह कैंपेन असफल रहा है. बहरहाल, फिल्म से इतर आज हम आपको रणबीर कपूर के उस चर्चित अफेयर के बारे में बताएंगे जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. आपको बता दें कि रणबीर कपूर एक समय दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और फिर कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ सीरियस रिलेशन में रह चुके हैं. हालांकि, दोनों ही एक्ट्रेस के साथ रणबीर का ब्रेकअप हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से हम आपको बताएंगे कि कटरीना से ब्रेक के बाद रणबीर ने उनके बारे में क्या कहा था. इससे पहले आपको बता दें कि रणबीर और कटरीना ने साथ-साथ 'जग्गा जासूस', 'राजनीति' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में काम किया था.
इनकी फ़िल्में ‘जग्गा जासूस’ और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' जहां बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी वहीं, फिल्म 'राजनीति' दर्शकों को पसंद आई थी. ख़बरों की मानें तो रणबीर और कटरीना पूरे छह सालों तक सीरियस रिलेशन में थे, यहां तक कि यह दोनों लिव इन में भी रहने लगे थे.
Ayushmann Khurrana ने ज्योतिष पिता के कहने पर आजमाया था एक्टिंग में हाथ, पहली ही फिल्म से मिली पहचान