Ayushmann Khurrana Birthday: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) 14 सितंबर को अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं. आयुष्मान को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. दरअसल उनकी दादी बचपन में उन्हें बॉलीवुड हीरो की कहानियां सुनाया करती थीं. यही से उन्हें भी एक्टर बनने का खुमार चढ़ गया था. स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान आयुष्मान थिएटर से जुड़े रहे. आयुष्मान ने पोस्ट ग्रेजुएशन में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की थी क्योंकि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी यही पढ़ाई की थी और शाहरुख आयुष्मान के फेवरेट एक्टर हैं.


कॉलेज के दिनों में ही एक बार आयुष्मान अपने दोस्तों के साथ गोवा गए थे. उस वक्त आयुष्मान के पास ट्रिप के लिए पैसे नहीं थे, इस वजह से उन्होंने ट्रेन में गाना गाकर पैसे इकट्ठा किए थे. इसके बाद वो पाॅकेट मनी के लिए ट्रेनों ने गाना गाने लगे. आयुष्मान के मुंबई आने का भी एक मजेदार किस्सा है.




दरअसल, आयुष्मान के पापा ज्योतिष थे और उन्होंने कहा कि अगर तुम्हें एक्टिंग के फील्ड में करियर बनाना है तो अभी ही मुंबई जाना होगा, बाद में जाओगे तो कुछ नहीं होगा. मुंबई जाना तो आयुष्मान भी चाहते थे इसलिए पापा की बात मानकर कम उम्र में ही मुंबई आ गए. आयुष्मान महज 17 साल की उम्र में ही रियलिटी शो की दुनिया में कदम रखा फिर MTV रोडीज के दूसरे सीजन के विनर भी आयुष्मान ही बने.






इसके बाद बहुत सारे रियलिटी शो को भी ये होस्ट किया करते थे. आखिरकार 2012 में इनका एक्टर बनने का सपना पूरा हो गया और वो फिल्म विक्की डोनर (Vicky Donor) में नजर आए. ये फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद इनकी कुछ फिल्में फ्लाॅप भी रहीं पर इन्होंने हार नहीं मानी और फिर फिल्म दम लगाके हईशा (Dum Laga Ke Haisha) रिलीज हुई. ये फिल्म सुपरहिट रही और इसी के बाद इन्होंने ड्रीम गर्ल (Dream Girl), बरेली की बर्फी (Bareily Ki Burfi) जैसी सुपरहिट फिल्में आयीं. 2020 के फोर्ब्स इंडिया के 100 सेलिब्रिटी लिस्ट में भी इनका शामिल था.


ये भी पढ़ें-


80 के दशक में जोरदार था Mandakini का क्रेज, अब एक्ट्रेस ने खोला बॉलीवुड का ये राज


Bhojpuri Song: नशीली श्याम में एक दूसरे की निगाहों में डूबे नजर आए आम्रपाली और Nirahua, देखें रोमांटिक वीडियो