Ranbir Kapoor Success Tips: बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में इन दिनों रणबीर कपूर का नाम भी शामिल हो गया है. वो हमेशा मीडिया के सामने प्रोफेशनली और पर्सनली बातों को शेयर करने में हिचकते नहीं है. रणबीर की पिछली रिलीज फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआ उड़ा दिया था और उनके काम को खूब सराहना भी मिली. इसके अलावा भी रणबीर ने कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करके लोगों का दिल जीता है. रणबीर के जीवन में उन्हें कौन प्रेरणा देता है इसके बारे में एक्टर ने खुलासा किया है.


'एनिमल' एक्टर रणबीर कपूर को बीते दिन महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर के सम्मान से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नवाजा है. इस दौरान एक्टर ने अपनी प्रेरणा बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी को बताया है. उन्होंने मुकेश अंबानी के लिए क्या-क्या कहा और सक्सेस टिप्स किया दिए चलिए आपको बताते हैं.


रणबीर कपूर की प्रेरणा हैं मुकेश अंबानी


अवॉर्ड मिलने के बाद रणबीर कपूर ने सफलता के मंत्र बताए. उन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को अपनी प्रेरणा बताया और कहा कि एक्टर ने उनसे काफी कुछ सीखा है. रणबीर ने कहा, 'मैं बहुत छोटी और सिंपल बात रखूंगा. मेरी जिंदगी के तीन सिंपल लक्ष्य हैं, तीन स्तंभ हैं. पहला कि अच्छा काम करो, बड़ी विनम्रता से काम करो. मुकेश भाई से मैंने बहुत प्रेरणा ली है. वो हमेशा सिर नीचे करके अपना काम लगातार करते रहते हैं. सफलता को सिर पर मत चढ़ाओ, और विफलता को दिल से मत लगाओ.' 






रणबीर कपूर ने अपनी स्पीच कंटीन्यू करते हुए आगे कहा, 'दूसरा अच्छा इंसान बनो, एक अच्छा बेटा, अच्छा बाप, अच्छा पति, अच्छा भाई, अच्छा दोस्त और सबसे...सबसे जरूरी, एक अच्छा नागरिक बनो. मुझे बहुत गर्व है कि मैं एक मुंबई वाला हूं और ऐसे सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं, बहुत बहुत शुक्रिया.'


जानकारी के लिए बता दें, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी रणबीर कपूर के क्लोज फ्रेंड हैं. वहीं कपूर फैमिली और अंबानी फैमिली सालों से अच्छे फैमिली फ्रेंड हैं. रणबीर कपूर की बात करें तो उनकी फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और अब रणबीर 'रामायण' पर आधारित फिल्म कर रहे हैं जिसमें वो भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. इसके लिए रणबीर ने अपनी दिनचर्या में काफी बदलाव किया है और मेहनत कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: कभी थे ACP फिर BR Chopra की महाभारत में 'बलराम' के रोल से मिली पहचान, 36 साल बाद अब इस हाल में है ये एक्टर