Ramayana Pics Leak:  साल 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ देने के बाद अब रणबीर कपूर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में नजर आएंगें. रणबीर कपूर और साईं पल्लवी ने फाइनली अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है. शनिवार को नितेश तिवारी की फिल्म के सेट से दोनों कलाकारों की तस्वीरें भी ऑनलाइन लीक हो गईं जिन्हें देखकर फैंस की इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई हैं.


रामायण के सेट से रणबीर-साई पल्लवी की तस्वीरें लीक
लीक हुई तस्वीरों में रणबीर कपूर राम के किरदार में मैरून कलर की धोती पहने हुए नजर आ रहे हैं. उनके एक कंधे पर उसी रंग का दुपट्टा हैं. वहीं उन्होंने गले में सोने का हार और बाजूबंद भी पहना हुआ है. रणबीर लंबे बालों में काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं और उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान भी दिख रही है. वहीं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सीता के किरदार में साई पल्लवी भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं उन्होंने पर्पल कलर की साड़ी पहनी हुई है. वे काफी हैवी ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहने हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरों से यह भी साफ हो गया कि रणबीर और सई फिलहाल प्री-वनवास सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं.


 






नितेश तिवारी के रामायण सेट से पहले भी लीक हो चुकी हैं तस्वीरें
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि नितेश तिवारी की रामायण सेट से तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं. इस महीने की शुरुआत में भी फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई थी जिनमें लारा दत्ता और अरुण गोविल अपने-अपने किरदारों में नज़र आ रहे थे. बता दें कि अरुण गोविल ने रामानंद सागर की रामायण में राम की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. वहीं नितेश तिवारी की रामायण में अरुण गोविल राजा दशरथ की भूमिका में नजर आएंगें. वहीं कैकेयी के किरदार में लारा दत्ता नजर आएंगी.


 






रणबीर ने भगवान राम के किरदार के लिए खूब की है मेहनत
पहले, यह बताया गया था कि रणबीर को राम की भूमिका के लिए खुद को तैयार करने के लिए एक सख्त शेड्यूल से गुजरना पड़ा. उन्होंने कार्बोहाइड्रेट का सेवन कम कर दिया और दौड़ने और बॉडीवेट ट्रेनिंग सहित कार्डियो वर्कआउट बढ़ाया.


रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा, रामायण में यश के भी रावण की भूमिका में होने की संभावना है, जबकि सनी देओल को कथित तौर पर हनुमान की भूमिका के लिए चुना गया है. कहा जा रहा है कि बॉबी देओल और विजय सेतुपति से भी कुंभकर्ण और विभाषण की भूमिकाओं के लिए बातचीत कर रहे हैं. फिलहाल इस बारे में कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.


 


यह भी पढ़ें: जिगरी दोस्त थे विनोद खन्ना और फिरोज खान, एक ही तारीख हुआ था निधन, दोनों को था कैंसर