Animal: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनीं एनिमल सुपरहिट साबित हुई है. फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आए हैं. वहीं बॉबी देओल ने फिल्म में नेगेटिव रोल निभाया है. एनिमल में रणबीर से ज्यादा लोग बॉबी देओल के फैन हो गए हैं. हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं रुक रहा है.  क्रिटिक के साथ ऑडियन्स भी बॉबी की तारीफ करते नहीं रुके हैं. अब फिल्म को लेकर रणबीर कपूर ने एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि बॉबी देओल को शर्टलेस देखकर वो और उनके ट्रेनर रोने लग गए थे.


एनिमल रिपब्लिक डे के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो गई है. जिसके बाद से एक बार फिर ये फिल्म सुर्खियों का हिस्सा बन गई है. फिल्म का क्लाइमैक्स बहुत वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने शर्टलेस होकर लड़ाई की थी.


बॉबी क देखकर रोने लगे थे रणबीर
एनिमल के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल एनिमल की शूटिंग की बात करते नजर आ रहे हैं. खासकर क्लाइमैक्स सीन के बारे में. रणबीर ने कहा- मेरा ट्रेनर जिम में मेरी फोटोज क्लिक कर रहा था क्योंकि फिल्म में मुझे पहले अपनी शर्ट उतारनी थी. तो जैसे ही मैंने अपनी शर्ट उतारी तो पूरी यूनिट ने तालियां बजानी शुरू कर दी कि हीरो ने शर्ट निकाली. लेकिन जब दो दिन बाद बॉबी ने अपनी शर्ट उतारी तो मैं और मेरा ट्रेनर रोने लगा.


बता दें फिल्म में बॉबी देओल का सिर्फ 15 मिनट का रोल होगा लेकिन उस 15 मिनट के किरदार में उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी पर छाप छोड़ दी. उनके एक्शन, मूव्स, बॉडी सभी के फैंस दीवाने हो गए हैं.


एनिमल की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल के साथ रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. 


ये भी पढ़ें: Bigg Boss Kannada 10 Winner: कार्तिक महेश ने जीता 'बिग बॉस कन्नड़ 10' का खिताब, ट्रॉफी, कार के साथ घर ले गए इतनी प्राइज मनी