Ranbir Kapoor Got Trolled: क्रिसमस पर अपनी बेटी राहा का चेहरा रिवील कर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया है. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हो गया, जिसे लेकर अब रणबीर कपूर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. 


केक पर शराब डालकर रणबीर कपूर ने लगाया 'जय माता दी' का नारा
दरअसल, बीते दिन कपूर फैमिली में एनुअल क्रिसमस लंच का आयोजन हुआ, जहां रणबीर-आलिया भी अपने बेटी राहा के साथ पहुंचे. इस सेलिब्रेशन की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 


ट्रोल हुए राहा के पापा
वहीं इनमें से एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर एनिमल एक्टर को अब जमकर ट्रोल किया जा रहा है.  वीडियो में देखा जा सकता है कि केक कटिंग के दौरान रणबीर कपूर क्रिसमस केक के ऊपर वाइन डालते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान रणबीर बोल पड़ते हैं- जय माता दी, जिसे सुन वहां मौजूज सभी लोग हंस पड़ते हैं.



कहा-'ये क्या बकवास है...'
लेकिन शायद सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये मजाक पसंद नहीं और अब उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. किसी एक यूजर ने लिखा कि 'दारू और जय माता दी.. ये क्या बकवास है?' तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि 'जय माता दी कह कर दारू डाल रहा है.. और हम ऐसे लोगों को अपना आइडल मानते हैं..'


राहा को लेकर शूरू हुई डिबेट
वहीं 1 साल की राहा की नीली आंखें, मासूमियत और प्यार सी मुस्कान पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. राहा की पहली झलक सामने आते ही फैंस के बीच एक नई डिबेट शुरू हो गई है. कई लोगों ने कहा कि राहा कपूर खानदान पर गई है. ज्यादातर लोगों ने राहा को ऋषि कपूर की परछाईं बताई है. जी हां, कई सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा कि राहा अपने दादा पर गई है.



ये भी पढ़े: Year Ender 2023: इस साल रिलीज हुई हॉलीवुड की ये 5 बड़ी एक्शन फिल्में नहीं देखीं तो क्या देखा, जानें- किस OTT प्लेटफॉर्म पर हैं अवेलेबल