Animal Controversy: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म एनिमल की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. बीती रात फिल्म की सक्सेस पार्टी भी होस्ट की गई थी. एक तरफ जहां फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर कुछ लोग एनिमल को महिला विरोधी और टॉक्सिक फिल्म बता रहे हैं. फिल्म को लेकर कई विवाद भी देखने को मिले हैं. लेकिन अब इस पर खुद रणबीर कपूर ने रिएक्ट किया है. 


एनिमल विवाद पर क्या बोले रणबीर कपूर?
पीटीआई के मुताबिक एनिमल की सक्सेस पार्टी में रणबीर कपूर ने एनिमल विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने फिल्म को लेकर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी पर खुलकर बात की. इंटरव्यू में रणबीर ने कहा, 'एनिमल की सक्सेस पर आप सभी का यहां आने के लिए बहुत शु्क्रिया. ये एक ऐसी फिल्म है जिस पर कुछ लोगों को आपत्ति थी लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह का प्यार, सक्सेस और कलेक्शन फिल्म को मिला है वो सबकुछ साबित करता है. फिल्म को मिले प्यार से बढ़कर और फिल्म से बढ़कर कुछ भी नहीं है.





रणबीर के अलावा डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने भी एनिमल फिल्म को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'फिल्म में हर किरदार बहुत खास और आकर्षक था. ये हर किसी की कड़ी मेहनत की वजह से ही संभव हो पाया है. मैं फिल्म से जुड़े हर शख्स को धन्यवाद करता हूं.' 


बता दें कि, एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी जैसे नजर आए थे. एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म की अपार सफलता के बाद इसकी सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की थी.

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने वाइफ Deepika Padukone को बर्थडे पर दिया था स्पेशल केक, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिखाई झलक