Team Animal Reaction: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल सुपरहिट रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर चुकी है और फिल्म की कमाई अभी भी जारी है. हाल ही में एनिमल की सक्सेस पार्टी भी रखी गई थी जिसमें एनिमल की फुल टीम ने धमाल मचाया था. एनिमल को ऑडियन्स और क्रिटिक के मिक्स रिव्यू मिले हैं. कुछ लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है तो कुछ इसे बहुत नेगेटिव बता रहे हैं. हाल ही में लिरिसिस्ट-राइटर जावेद अख्तर ने फिल्म को लेकर कमेंट किया था. जिसके बाद एनिमल की टीम ने उन्हें करारा जवाब दिया है.


एनिमल में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म में तृप्ति डिमरी के काम की भी बहुत तारीफ की गई है. लेकिन लगता है जावेद अख्तर को ये फिल्म पसंद नहीं आई है. इसलिए उन्होंने फिल्म को लेकर कमेंट किया था. अब टीम ने उन्हें जवाब दे दिया है.


 प्यार को जेंडर और राजनीति से दूर रखिए
एनिमल की टीम ने लिखा- आपकी क्षमता का लेखक एक प्रेमी के धोखे को नहीं समझ सकता (जोया और रणविजय के बीच) तो आपकी सारी कलाएं बड़ी झूठी हैं सकता और अग कोई महिला (प्यार के नाम पर एक पुरुष द्वारा धोखा दी गई और मूर्ख बनाई गई) कहती तो कहती 'मेरे जूते चाटो' "तो फिर आप लोग इसे नारीवाद कहकर सेलिब्रेट करते. प्यार को जेंडर की राजनीति से दूर रखिए. उन्हें सिर्फ लवर्स कहते हैं. 






जावेद अख्तर ने किया था ये कमेंट
एनिमल को लेकर जावेद अख्तर ने औरंगाबाद में अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बात की थी. उन्होंने बिना 'एनिमल' का नाम लिए फिल्म के उस सीन की आलोचना की थी जिसमें रणबीर कपूर तृप्ति डिमरी से जूते चाटने के लिए कहते हैं. जावेद ने कहा था कि ऐसी फिल्मों का हिट होना खतरनाक है.


ये भी पढ़ें: Golden Globe Awards 2024: 'ओपेनहाइमर' के लिए क्रिस्टोफर नोलन ने जीता बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड, यहां चेक करें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट