रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें इन दिनों जोरों पर है. हर किसी के जुबां पर बस मानो इन लव बर्ड्स का ही जिक्र है. जैसे-जैसे इनकी शादी की तारीख नजदीक आ रही है, फैंस काउंटडाउन करना शुरू कर रहे हैं. इन सब के बीच अब इस कपल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र से इनका लव पोस्टर जारी कर दिया गया है.


रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर जिस कदर लोगों में एक्साइटमेंट है, वही उत्साह इनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर भी देखने मिल रहा है. लंबे समय से दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने ठीक इस कपल की शादी से पहले फिल्म से इनका लव पोस्टर शेयर कर दिया है. बता दें कि यह पोस्टर असल में फिल्म के एक गाने का टीजर है.





पोस्टर में आप देख सकते हैं रणबीर कपूर जख्मी हालत में आलिया भट्ट को अपनी बाहों में लिए खड़ें हैं. इस दौरान दोनों अपनी बंद आंखों से एक दूसरे का दर्द महसूस कर रहे हैं. इसी के साथ फिल्म के गाने की कुछ पंक्तियां भी हमें सुनने मिल रही हैं. इस गाने को लेकर ज्यादा जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच कितना क्रेज है, यह इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पोस्टर सामने आने के महज कुछ ही मिनटों में इसे 2.50 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है.


5 साल में खत्म हुई फिल्म की शूटिंग
बीते दिनों आलिया भट्ट ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके साथ कैप्शन में लिखा था कि फिल्म की शूटिंग पूरे पांच सालों में पूरी हुई है. आलिया ने फिल्म रैप की खुशी में एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं. इस दौरान दोनों का रोमांटिक अंदाज दिखने मिला था. बताते चलें कि फिल्म की शूटिंग साल 2018 में शुरू हुई थी. वहीं यह फिल्म आने वाले 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में रणबीर आलिया के अलावा दिग्गज अमिताभ बच्चन, दक्षिण मेगा स्टार नागार्जुन, मौनी रॉय नजर आने वाले हैं.