Alia-Ranbir wedding Anniversary: बीटाउन के पॉवर कपल्स में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पिछले साल आज ही के दिन यानी 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधा था. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों ने अपनी बेटी राहा (Ranbir Kapoor-Alia Daughter) का अपनी फैमिली में स्वागत किया. अब उनकी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर कपल्स को बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस खास मौके पर उन्हें बधाईयां देने वालों में दोनों की मां नीतू कपूर और सोनी राजदान और रणबीर की बहन रिद्दिमा कपूर भी शामिल हैं.


सोनी राजदान ने लिखा ये खास नोट


आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साल पहले आज ही के दिन शादी के बंधन में बंधे थे. आलिया की मां सोनी राजदान ने बेटी और दामाद की शादी की कुछ पिक्चर्स शेयर करते हुए एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है. साथ ही उन्होंने आलिया और रणबीर के आगे 'खुशहाल जीवन' की कामना की. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "पिछले साल इस दिन मेरी प्यारी ने अच्छे और बुरे समय में और हर तरह के समय में एक-दूसरे के साथ रहने का वादा किया था. आप दोनों को हैप्पी एनिवर्सरी. आप दोनों की आगे की यात्रा मंगलमय हो."


 






नीतू कपूर ने किया विश


नीतू कपूर ने भी बेटे और बहू को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर विश किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे सुंदर लोगों को हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी, मेरे दिल की धड़कन, प्यार और आर्शीवाद.' वहीं इस खास मौके पर रणबीर की बहन रिद्दिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी राहा के मम्मी और डैडी.'


रणबीर-आलिया का वर्क फ्रंट


रणबीर-आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है वो फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनकी को-एक्टर गैल गैडोट हैं. वहीं रणबीर कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म और संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: Dharmendra Video: धर्मेंद्र के लिए फैंस थे परेशान, एक्टर ने वीडियो शेयर कर कही ये बात