बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो पहली फिल्म से ही छा गए थे मगर बाद में उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. ठीक ऐसे ही एक एक्टर हैं जो पहली फिल्म से ही सबके फेवरेट बन गए थे मगर किसे पता था कि ये एक्टर बस कुछ ही फिल्में करने वाला है. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम गिरीश कुमार है. जिन्होंने फिल्म रमैया वस्तावैया से बॉलीवुड में कदम रखा था. मगर अब को एक्टिंग से दूर हैं और उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल है.
गिरीश का रमैया वस्तावैया में चॉकलेटी बॉय लुक था. पहली फिल्म से ही गिरीश इंडस्ट्री में छा गए थे मगर उन्होंने ज्यादा फिल्में नहीं की और इंडस्ट्री छोड़कर बिजनेसमैन बन गए. हाल ही में गिरीश स्पॉट हुए. जिसमें बढ़े हुए वजन के साथ उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल हो रहा है. वो खुद अपने वजन की तरफ इशारा करते नजर आए.
गिरीश को पहचानपाना हुआ मुश्किल
गिरीश कुमार बांद्रा में स्पॉट हुए. उन्होंने पिंक कलर की टी-शर्ट के साथ डेनिम पहनी हुई थी. उनका लुक सिंपल था मगर जिस चीज ने सारा ध्यान अपनी तरफ लिया वो उनका बढ़ा हुआ वजन था. गिरीश फैटी से लग रहे थे. जिसकी वजह से उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है. उनके इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- उन्होंने सच में कहा कि बॉडी कम कर रहा हूं. दूसरे ने लिखा-जाने कहां गए वो दिन. एक ने लिखा- ये बहुत क्यूट हैं. रमैया वस्तावैया मेरी फेवरेट मूवी है.
करोड़ों के हैं मालिक
गिरीश कुमार फिल्म प्रोड्यूसर एस तौरानी के बेटे हैं. एस तौरानी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मेन कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं. गिरीश ने जब एक्टिंग छोड़ी तो उन्होंने फैमिली बिजनेस ज्वाइन कर लिया. वो अब टिप्स इंडस्ट्रीज के सीओओ हैं. कंपनी की मार्केट कैपिटल 10,157 करोड़ है. रिपोर्ट्स की मानें तो गिरीश की नेटवर्थ 2164 करोड़ है.