फिल्मों को बनाने में मेकर्स करोड़ों रुपये खर्च करते हैं. यहा तक कि इन मूवीज के 3- 4 मिनट के गानों पर भी पानी की तरह पैसा बहाया जाता है. जानकर हैरानी होगी कि फिल्मों के गानों पर आज इतना मोटा पैसा खर्च किया जा रहा है जितने में पहले पूरी मूवी बन जाती थी. शाहरुख खान और काजोल की 10 साल पहले आई एक फिल्म के गाने को शूट करने में भी मेकर्स की जेब ढीली हो गई थी.

Continues below advertisement

‘दिलवाले’ के 'गेरुआ' को बनाने में फराह खान के छूट गए थे पसीनेदरअसल शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले' बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी  लेकिन इस फिल्म का गाना 'गेरुआ' खूब हिट हुआ था. जानकर हैरानी होगी कि इस खास गाने को शूट करने में फराह खान के पसीने छूट गए थे. दरअसल इस 4 मिनट 57 सेकेंड को बनाने में फराह ने करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा दिए थे. इसका खुलासा खुद फिल्म मेकर ने किया है.  

अपने लेटेस्ट व्लॉग में, फिल्म निर्माता फराह खान अपने कुक और को व्लॉगिंग पार्टनर दिलीप के साथ एंटरप्रेन्योर अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी से मिलने दिल्ली आईं थी. राइज एंड फॉल के होस्ट संग बातचीत के दौरान, फराह खान ने आइसलैंड में बिताई अपनी छुट्टियों का ज़िक्र किया था.  इस दौरान फराह ने उन्हें बताया कि आइसलैंड में केवल एक ही मेजर हिंदी सॉन्ग शूट किया गया था, और वह था 'दिलवाले' का 'गेरुआ'. फराह ने उस ठंडे मौसम में शूटिंग की चुनौतियों को याद किया, जहां अभिनेताओं के लिए साधारण हरकतें भी मुश्किल हो जाती थीं. फिर भी, उन्होंने कहा कि यह गाना फिल्म के मेन अट्रैक्शन में से एक बन गया क्योंकि इसमें शाहरुख और काजोल के बीच मैजिकल ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दिखाई गई थी.

Continues below advertisement

फराह ने 'गेरुआ' गाने की शूटिंग पर कितने करोड़ किए थे खर्चअशनीर और माधुरी को सबसे ज़्यादा हैरानी फराह के उस खुलासे से हुई जो उन्होंने इसकी कीमत के बारे में बताया. फराह ने कहा, “ आइसलैंड सबसे महंगी जगह है.” और फिर बताया कि गेरुआ का बजट 7 करोड़ रुपये था, और वो भी सिर्फ़ एक गाने के लिए, सिर्फ़ दो कलाकारों और क्रू के साथ शूटिंग करने के कारण, लोकेशन की ऊंची कीमतों की वजह से गाने की लागत आसमान छू गई. फ़राह ने मज़ाक में कहा, “आइसलैंड कितना महँगा है!”

गेरुआ हाल के सालों में सबसे पॉपुलर रोमांटिक सॉन्ग्स में से एक बन गया. लेकिन फिल्म 'दिलवाले' बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी.

ये भी पढ़ें:-कभी महज 300 रुपये कमाते थे फराह खान के कुक, आज दिलीप की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश