Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में आज रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ है और हर और राम नाम की गूंज हो रही है. क्या आम क्या खास हर कोई जय श्री राम के नारे लगा रहा है. पूरे देश में इस समय उत्सव का माहौल है. वहीं इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए हर क्षेत्र से दिग्गज भी राम नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड के तमाम बड़े सेलेब्स भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अयोध्या रवाना हुए हैं.

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले विक्की-कैटअयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सोमवार को बॉलीवुड की कईं हस्तियां  मुंबई के कलिना हवाई अड्डे पर स्पॉट कई गईं.  कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भी अयोध्या के लिए फ्लाइट ली. इस दौरान कैटरीना और विक्की कौशल ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी जंच रहे थे.

कैटरीना कैफ ने इस खास मौके के लिए येलो कलर की स्लिक की साड़ी पहनी थी और वे बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं विक्की कौशल भी स्लिक के कुर्ते-पजामें में काफी जंच रहे थे. इस जोड़ी ने अयोध्या के लिए रवाना होने से पहले पैप्स को भी जमकर पोज दिए.

अमिताभ बच्चन भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए हुए रवानाबॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. बिग बी भी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं. इस दौरान अमिताभ बच्चन व्हाइट कुर्ते पाजामे में दिखे. वे काफी हैंडसम लग रहे थे. अमिताभ बच्चन गाड़ी से उतरते ही सीधे एयरपोर्ट के अंदर चले गए. 

रणबीर-आलिया भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए हुए रवानाएनिमल एक्टर रणबीर कपूर भी अपनी पत्नी आलिया भट्ट संग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए रवाना हुए. इस दौरान रणबीर धोती कुर्ता पहने हुए नजर आए. उन्होंने एक शॉल भी ली हुई थी. वहीं आलिया भट्ट ने ब्लू कलर की स्लिक साड़ी पहनी हुई थी. कपल ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी जंच रहा था. इस दौरान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर संग इंडियन पुलिस फोर्स डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी नजर आए. तीनों ने पैप्स के लिए खूब तस्वीरें क्लिक कराईं. 

जैकी श्रॉफ भी हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए रवानाबॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना हुए हैं. एक्टर ने इस दौरान व्हाइट कुर्ता पायजमा पहना था और गले में रेड कलर का मफलर लिया हुआ था. जैकी ने अपने हाथों में एक पौधा भी लिया हुआ था. 

पति श्री राम नेने संग अयोध्या के लिए निकला माधुरी दीक्षितबॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी अपने पति श्री राम नेने का हाथ थामे हुए अयोध्या के लिए रवाना हुई. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस ने येलो कलर की साड़ी पहनी थी. एक्ट्रेस ट्रेडिशन लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनके पति श्री राम नेने ने मैरून कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट पायजामा पहना था.

आयुष्मान खुराना भी प्राण प्रतिष्ठा के लिए हुए रवानाड्रीम गर्ल 2 एक्टर आयुष्मान खुराना को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. आयुष्मान खुराना भी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं. एक्टर इस दौरान व्हाइट कुर्ता पायजामा के साथ जैकेट पहने स्पॉट हुए. आयुष्मान ने इस दौरान पैप्स को जमकर पोज दिए और खूब तस्वीरें क्लिक कराईं. 

राजकुमार हिरानी भी  प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए निकले'डंकी' डायरेक्टर राजकुमार हिरानी भी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना हुए हैं. उन्हें भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

 

बता दें कि बॉलीवुड के कईं और सेलेब्स भी अयोध्या में ऐतिहासिक पल का गवान बनने के लिए पहले ही अयोध्या पहुंच चुके हैं. वहीं साउथ के भी कईं सेलेब्स प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. इनमें रजनीकांत से लेकर कईं बड़े साउथ सुपरस्टार्स शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें-Parineeti Chopra Airport Look: कभी पैपराजी को दिए पोज..तो कभी फैंस के साथ ली सेल्फी, ऑल ब्लैक लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा