Ram Gopal Varma on Animal Success: रणबीर कपूर की एनिमल ने पूरी दुनिया में तहलका् मचा रखा है. संदीप रेड्डी वांगा की इस वॉयलेंट फिल्म को दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.


एनिमल की सफलता पर ये क्या बोल गए राम गोपाल वर्मा
वहीं रिलीज के पहले दिन से फिल्म की तारीफ करते आ रहे फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने एक बार फिर मूवी को लेकर ढेरों तारीफ की है. हाल ही में उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एनिमल को लेकर कई सारे प्वॉइंट्स शेयर किए हैं. 


पहले नंबर पर उन्होंने लिखा कि हमारे देश के लोग अब पहले जैसे नहीं रहे हैं ना ही उनकी सोच अब पहले जैसी रही है.


दूसरे नंबर पर वह लिखते हैं कि फिल्मों को आर्ट की तरह देखा जाए तो, एनिमल ने एक नई तरीके से आर्ट को रीडिफाइन किया है. 


एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार प्रदर्शन के साथ ही हर भारतीय के अंदर छुपे जानवर को भी एक्सपोज कर दिया है. 


एनिमल की धुआंधार कमाई से ये साबित हो चुका है कि जिस डायरेक्टर की लोगों ने आलोचनाएं की थी. अब उसी डायरेक्टर की फिल्म को प्यार और इज्जत दे रहे हैं. 


अब हर एक हिंदुस्तानी को ये एहसास हो गयाा है कि अब बड़ इस तरह से कंटेंट के लिए तैयार है. 



वहीं एनिमल के कलेक्शन की बात करें बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई बरकरार है. संदीप रेड्डी वांगा की इस वॉयलेंट मूवी को दर्शकों का भर-भरकर प्यार मिल रहा है. 1 दिसंबर को रिलीज हुई इस मूवी के शोज अभी भी हाउसफुल चल रहे हैं.


बॉक्स ऑफिस कमाई
वहीं कुल मिलाकर फिल्म का अब तक का कलेक्शन 398.53 करोड़ रुपये हो चला है. इसी के साथ फिल्म अब 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने से चंद रुपये ही दूर है. इसी के साथ 'एनिमल' रणबीर कपूर के करियर की सबसे कम समय में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. 


ये भी पढ़ें: Video: एक्स वाइफ संग इवेंट में पहुंचे Aamir Khan, बेटी आयरा खान को किया सपोर्ट, होने वाले दामाद के साथ दिखी खास बॉन्डिंग