Jackky Bhagnani Baraat: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस कपल ने 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लिए हैं. रकुल और जैकी की शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. जिनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जैकी की बारात की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार डांस करते नजर आ रहे हैं.


अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ऑल ब्लैक लुक में बारात में पहुंचे थे. वीडियो में दोनों ढोल पर डांस कर रहे हैं और गले मिलकर जैकी को बधाई दे रहे हैं. इसके बाद जैकी की फैमिली के साथ भी दोनों डांस करते हैं.






बड़े मियां छोटे मियां में आएंगे नजर
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाले हैं. दोनों ने अभी से फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है. ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर होने वाली है. अक्षय और टाइगर के अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का क्लैश अजय देवगन की मैदान से होने वाला है.


रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की बात करें तो गोवा में शादी के फंक्शन 19 फरवरी से शुरू हो गए थे. मेहंदी, हल्दी और संगीत गोवा में ही हुआ था. सारे फंक्शन बहुत ही शानदार हुए थे. जिसकी फोटोज वायरल हो रही हैं.


रकुल और जैकी की शादी में अक्षय और टाइगर के साथ शिल्पा शेट्टी, वरुण धवन, ईशा देओल, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे. 


रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने अक्टूबर 2021 में अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था. जिसके बाद से दोनों सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते थे और इवेंट्स में साथ में नजर आते थे.


ये भी पढ़ें: