Amisha Patel On Working With Bobby Deol: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने इंडस्ट्री में साल 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है से एंट्री की थी. पहली फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ काम करके अमीषा पटेल छा गई थीं. उसके बाद वो सनी देओल के साथ गदर में नजर आईं थीं. इस फिल्म ने अमीषा की पॉपुलैरिटी दूसरे लेवल पर पहुंचा दी थी. वो हर मेकर्स की पहली पसंद बन गई थीं. लोग भी उन्हें तारा सिंह की सकीना कहने लगे थे. हालांकि गदर के बाद अमीषा के लिए दूसरे एक्टर्स के साथ काम करना बहुत मुश्किल हो रहा था.एक बार बॉबी देओल के साथ अमीषा काम कर रही थीं. ये काम करना उन्हें बहुत भारी पड़ गया था.


अमीषा पटेल ने खुद ये किस्सा एक बार सुनाया था. अमीषा की गदर 2 बीते साल ही रिलीज हुई है. फिल्म के प्रमोशन के लिए अमीषा पटेल द कपिल शर्मा शो में आईं थीं. इस शो में ही अमीषा ने बताया था कि जब गदर के बाद वो बॉबी के साथ हमराज की शूटिंग कर रही थीं तो लोग बुरी तरह से भड़क गए थे.


लोगों को आ गया था गुस्सा
अमीषा ने शो में बताया था कि मैं सनी देओल के भाई बॉबी के साथ हमराज की शूटिंग कर रही थी. शूटिंग देखने के लिए बहुत भीड़ इकट्ठा हो गई थी. हम कहीं ऊपर शूट कर रहे थे और लोग नीचे से देख रहे थे. जैसे ही सीन में बॉबी ने मुझे गले लगाया तो लोग भड़क गए थे. उन्होंने नीचे से चिल्लाना शुरू कर दिया था. लोग चिल्लाने लगे थए- अरे छोड़ इसको ये तो तेरे भाई की अमानत है, तारा सिंह इसको पाकिस्तान से लेकर आया है.


बता दें अमीषा पटेल और बॉबी देओल की हमराज साल 2002 में रिलीज हुई थी. अमीषा और बॉबी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर पाई थी.


वर्कफ्रंट की बात करें त अमीषा पटेल आखिरी बार सनी देओल के साथ गदर 2 में नजर आईं थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. गदर 2 ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. ये साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है.


ये भी पढ़ें: Chamkila Teaser: दिलजीत दोसांझ की 'अमर सिंह चमकीला' का टीजर आउट, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी फिल्म