Rakhi Sawant On Adil Khan Durrani: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की पर्सनल लाइफ इन दिनों काफी परेशानियों से गुजर रही है. एक्ट्रेस ने आदिल दुर्रानी (Adil Khan Durrani) से प्यार की उम्मीद में दूसरी शादी की लेकिन इस शादी ने भी राखी को सिर्फ दर्द ही दिए. वहीं पति की गिरफ्तारी के बाद अब एक बार फिर एक्ट्रेस पैपराजी के सामने फूट-फूटकर रोती हुई नजर आई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.


पैपराजी के सामने फूट-फूटकर रोई राखी सावंत


सोशल मीडिया पर सामने आई इस वीडियो में राखी पैपराजी को अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाती दिखी. एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘ खुदा ने देखा है, कैसे उसने मुझे बाथरुम में ले जाकर मारा...मैं कितना रोई हूं. आदिल ने मुझे जिंदा लाश बना दिया. मेरे बहुत सपने थे, मैं मां बनना चाहती थी, अच्छी पत्नी बनना चाहती थी. लेकिन उसने मुझे धोखा दे दिया.” वहीं इससे पहले राखी कोर्ट सुबह दिन में कोर्ट पहुंची थी. जहां उन्होंने कहा था कि , ‘’वो कोर्ट इसलिए आई हैं, ताकि आदिल को जमानत न मिल सके. राखी ने कहा, “मैं यहां आई हूं ताकि आदिल को बेल न मिले, क्योंकि मेरे ऑफेंस बहुत स्ट्रॉन्ग हैं.”


पहले से शादीशुदा थे आदिल – राखी  


राखी ने इस दौरान ये भी बताया कि, “मैं जज साहेब से गुहार लगाने आई हूं कि, आदिल ने मेरे साथ अत्याचार किया है, क्रूरता की है, चीटिंग किया है. तो उसे बेल न मिले. इसीलिए मैं खुद चलकर कोर्ट में आई हूं. जो मेरे सेक्शन आप देख लीजिए और मैंने सारे प्रूफ पुलिस को दिए हैं. मेरा मेडिकल भी हुआ है.” बता दें कि राखी सावंत ने हाल ही में खुलासा किया है कि आदिल ने उन्हें धोखा दिया है और वो पहले से ही शादीशुदा है. ये बात उन्होंने छुपाकर रखी थी.  


यह भी पढ़ें- Nikki Tamboli Photos: डीपनेक ब्लाउज के साथ सिल्क साड़ी में निक्की तंबोली ने दिखाई दिलकश अदाएं, तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नजरें