Bollywood Marriage: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां हुई हैं, जिन्होंने रील लाइफ में साथ काम किया और फिर रियल लाइफ में एक दूसरे को हमसफर बना लिया. ऐसी ही फिल्मी जोड़ियों में से एक ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और उनकी पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की जोड़ी भी रही है. दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ स्क्रीन शेयर किया. स्क्रीन शेयर करने के साथ दोनों एक दूसरे के हमसफर भी बने. अभी कुछ दिन पहले ही नीतू कपूर अभिनीत फिल्म जुगजुग जियो (Jugjugg Jeeyo) फिल्मी पर्दे पर रिलीज हुई. फिल्म के प्रमोशन के दौरान नीतू कपूर ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए थे.


नीतू कपूर ने किए ये खुलासे


फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान नीतू कपूर ने खुलासा किया था कि शादी के टाइम वो और उनके पति शादी में आई भीड़ को देखकर बेहोश हो गए थे. उनकी शादी में करीब पांच हजार लोगों ने शिरकत की थी. अभिनेत्री ने बताया कि इस चीज से बाहर आने के लिए दोनों ने ब्रांडी पी ली थी. इसके साथ वो फेरों के टाइम भी ब्रांडी के नशे में थे.


शादी मे मिले उपहार


नीतू कपूर ने स्विगी यूट्यूब से बात करते हुए कहा कि शादी में इतनी भीड़ थी कि कुछ लोग बिना दावत के ही शादी में आ गए. नीतू ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी शादी में जेबतरे तक घुस गए थे और जब उन्होंने शादी में आए लोगों के गिफ्ट खोले तो बहुत से तोहफों में चप्पल और पत्थर भी निकले जिन्हें, देखकर वो हैरान हो गई थीं. उन्होंने बताया था कि बिन बुलाए लोग शादी में तैयार होकर आए थे.


Kareena Kapoor Khan की कौन सी बात सारा अली खान को करती है प्रेरित, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा


Stars Slapping Incident: सलमान से लेकर शाहरुख खान तक, जब गुस्से पर काबू नहीं कर पाए ये बड़े सितारे और उठा दिया हाथ