नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को जल्द ही उनकी फिल्म 'कृष 4' में देखा जा सकता है. उन्हें इससे पहले फिल्म 'कृष 3' में काफी शानदार स्टंट करते देखा गया था. खबर है कि अभिनेता ऋतिक रोशन के पिता निर्माता, निर्देशक राकेश रोशन सुपर हीरो फ्रेंचाइजी 'कृष' की चौथी किस्त को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं.


खबर मिल रही है कि फिल्म में ऋतिक को हॉलीवुड फिल्मों की तरह टाइम ट्रैवल करते देखा जा सकता है. कृष3 में कृष ने अपने पिता वैज्ञानिक रोहित मेहरा को खो दिया था. वहीं इस फिल्म में कृष भूतकाल में जाकर अपने पिता को वापस ला सकता है. कृष4 को लेकर यह भी खबर है कि इस बार फिल्म में दुसरे ग्रह से आए एलियन 'जादू' की भी वापसी हो सकती है.


फिल्म 'कोई मिल गया' में जादू ने कृष के पिता रोहन को कई अद्भूत शक्तियां दी थी. जिसके कारण ही फिल्म में दिमागी रूप से कमजोर बच्चे का किरदार कर रहे ऋतिक अचानक से ही स्मार्ट हो जाता है. फिलहाल जादू को कोई मिल गया के बाद कृष के किसी भी पार्ट में नहीं देखा गया. वहीं कृष4 में जादू की वापसी भी रोमांचक होने जा रही है.


इसके साथ ही खबर मिल रही है कि राकेश अपनी इस फिल्म के लिए शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को विजुअल इफैक्ट्स पर काम करने की जिम्मेदारी देने वाले हैं. इसके अलावा किसी हॉलीवुड डिजाइनर को फिल्म के विलेन्स को डिजाइन करने के लिए हायर किया जा सकता है.

इसे भी देखेंः
जैकलीन फर्नांडीज ने खुद के बारे में किया खुलासा, कहा 'मैं एंजाइटी से जूझ रही हूं'


जब सेट पर रोज़ देर से आते थे शाहरुख खान, एक दिन पत्थर लेकर निर्देशक ने दौड़ाया तो हो गए थे वक्त के पाबंद