Rajveer Deol On Acting Skills: सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल के बाद अब उनके छोटे बेटे बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है. उनकी फिल्म 'दोनों' बहुत जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में उनके साथ पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखाई देंगी. फिल्म की रिलीज से पहले राजवीर देओल ने अपनी एक्टिंग स्किल्स को लेकर बात की है खुलासा किया है कि उन्होंने अपने चाचा अभय देओस से एक्टिंग सीखी है.


आजतक में छपी खबर के मुताबिक राजवीर बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. उन्होंने बताया कि उनके लिए अपने दादा धर्मेंद्र को एक्टिंग प्रोसेस समझाना काफी मुश्किल था और यही वजह है कि वे उनसे एक्टिंग नहीं सीख पाए. राजवीर अपने चाचा अभय देओल के काफी करीब हैं और इसके लिए उन्होंने उनकी मदद ली.






अभय ने की एक्टिंग में मदद
राजवीर ने कहा, 'दादाजी के लिए आज के दौर और बिग लीजेंड्स को समझना मुश्किल है. क्योंकि उनका दौर अलग था और आज का दौर अलग है. उनकी अपनी प्रॉब्लम्स थीं. इस मामले में मैं अभय चाचा से ज्यादा रिलेट कर सकता हूं.' राजवीर ने यह भी कहा कि अभय देओल ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की अलग-अलग सच्चाई से रुबरू कराया है. उनकी वजह से ही राजवीर का एक्टिंग में इंटेरेस्ट आया है. राजवीर ने यह दावा भी किया है कि उनकी एक्टिंग में फैंस को अभय की झलक देखने को मिलेगी.


5 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म 'दोनों'
बता दें कि राजवीर देओल की फिल्म 'दोनों' 5 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में देव और मेघना की लव स्टोरी दिखाई गई है जो पहली बार अपने दोस्तों की शादी में मिलते हैं. राजवीर देव का किरदार निभाने वाले हैं जिसका ब्रेकअप हो जाता है. ऐसे में उसकी मुलाकात एक टूटे दिल वाली लड़की मेघना से होती है और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. 


ये भी पढ़ें: Vijay Deverakonda ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड Rashmika Mandanna को दी Animal के लिए बधाई, Ranbir Kapoor को बताया फेवरेट