Raju Shrivastav Family Reaction: राजू श्रीवास्तव अस्पताल में एक लंबी लड़ाई के बाद जिंदगी जंग हार गए. राजू श्रीवास्तव की मौत के बाद से उनका परिवार एक गहरे सदमे में हैं. राजू की मौत के बाद राजू का परिवार की ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आया है. राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने मीडिया से बात की और नम आंखों से कहा कि वो इस समय घहरे सदमे में हैं और फिलहाल कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. 


इस दौरान जब राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार को लेकर सवाल किया गया तो उनके भाई दीपू ने कहा कि 'उन्हें मुंबई ले जाया जाएगा या लखनऊ जाएगा या फिर दिल्ली में रखेंगे... अभी हम बेहद गम में हैं और हम कुछ भी सोच पाने की स्थिति में नहीं हैं.' 


अस्पताल में रहता था परिवार


राजू श्रीवास्तव अपने परिवार ही नहीं बल्कि रिश्तेदारों के भी काफी चहेते थे. राजू श्रीवास्तव करीब 42 दिनों तक अस्पताल में रहे और इस दौरान रोज उनके रिश्तेदार अस्पताल में आते थे और बस उनके वेंटिलेटर रूम के बाहर ही खड़े होकर चले जाते थे. उनके रिश्तेदार इस उम्मीद में अस्पताल जाते कि शायद उन्हें अपने चहेते राजू की एक झलक देखने को मिल जाए. 


कैसे हुई राजू श्रीवास्तव की मौत?


राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. राजू को जब अस्पताल में ले जाया गया तक उनके दिमाग के कुछ सेल्स ऑक्सीजन की कमी के कारण मर गए थे. इसी कारण राजू को वेंटिलेटर रखा गया था. डॉक्टरों को उम्मीद थी कि शायद उनका ब्रेन रिस्पॉन्स करना शुरू कर दे, लेकिन ऐसा हो न सका और 42 दिन के संघर्ष के बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 


अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गए हैं राजू श्रीवास्तव, जानें उनकी नेटवर्थ के बारे में सब कुछ


Raju Srivastav Last Rite: कल दी जाएगी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आखिरी विदाई, दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार