Rajpal Yadav Video: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत गंभीर बनी हुई है. वह इस समय जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. राजू श्रीवास्तव बीते 9 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. वह वैंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. राजू श्रीवास्तव के फैंस और शुभचिंतक उनकी हेल्थ को लेकर परेशान हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने राजू श्रीवास्तव के जल्दी ठीक होने की कामना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.


राजपाल यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ राजू मेरे भाई... तुम्हे देखना मिस कर रहा हूं. वीडियो में राजपाल यादव कहते हैं- भाई राजू श्रीवास्तव, आप जल्दी से अच्छे हो जाइए. हम सब आपके लिए दुआ कर रहे हैं, बेसब्री से आपका इंतजार कर रहे हैं.






दुनिया का करते रहें मनोरंजन
राजपाल यादव वीडियो में आगे कहते हैं-आपका परिवार जो आपका संसार है, आपके शुभचिंतक हैं वह सभी आपके लिए दुआ कर रहे हैं कि आप जल्दी से अच्छे होइए और बाहर आइए, ताकि हम सब मिलकर एक-दूसरे को गले लगा सकें. जीवन में आप खुशहाल रहें और आप इसी तरह से मनोरंजन पूरी दुनिया का करते रहें. लव यू भाई. गॉड ब्लेस यू, जल्दी ठीक हो जाइए.


बेटी ने बताई कैसी है तबीयत
जब से रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि राजू श्रीवास्तव के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है तभी से हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा है. राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने पीटीआई से खास बातचीत में बताया है कि डॉक्टर्स अभी भी उनका इलाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वह इससे ज्यादा अभी कुछ नहीं बता सकती हैं.


बता दें, राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. उसी दिन राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी करवाई गई थी. उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है और वह लाइफ सपोर्ट पर हैं.


ये भी पढ़ें: करण जौहर की फिल्‍म में Sanya Malhotra को मिला मौका, इस हीरो के साथ आएंगी नज़र


दाऊद इब्राहिम पर चुटकुला सुनाया तो Raju Srivastava को मिली थी जान से मारने की धमकी, गजोधर भैया ने दिया था ये जवाब