Rajpal Yadav: राजपाल यादव बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कॉमेडी एक्टर हैं. उन्होने अपने शानदार कॉमिक टाइमिंग से ऑडियंस को जमकर एंटरटेन किया है और पर्दे पर खूब हंसाया है. हाल ही में राजपाल जी5 की फिल्म 'अर्ध' में पैसों के लिए महिला के कैरेक्टर में नजर आए थे. इस किरदार में भी उन्हें काफी पसंद किया गया. इन सबके बीच राजपाल यादव ने हाल ही में अपने स्ट्रगलिंग डेज का किस्सा भी सुनाया था.
स्ट्रग्लिंग दिनों में तीन दोस्तों के साथ रहते थे राजपाल यादवमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजपाल यादव ने बताया था कि वे अपने संघर्ष के दिनों में तीन दोस्तों के साथ रहा करते थे और वे चारो एक साथ हर जगह ऑडिशन के लिए जाते थे. राजपाल ने बताया था कि एक बार रविवार को छुट्टी के दिन घर पर वे सभी मौजूद थे इसी दौरान उनके पेज पर एक मैसेज आया था जिस पर लिखा था कॉल बैक करें.
इस काम के लिए राजपाल को मिले थे 500 रुपयेराजपाल ने बताया कि वे फोन करने के लिए घर के नीचे बने पीसीओ पर गए. फोन करने पर दूसरी तरफ से कहा गया कि मुंबई के सूचक बंगले में शूटिंग हो रही है और वहां चार लोगों की जरूरत है . इस शूटिंग में सिर्फ हंसना है और कुछ नहीं करना है. राजपाल यादव ने बताया कि इसके बाद वे चारो बस में सवार होकर फौरन सूचक बंगले पहुंच गए थे. वहां पहले ही 10 से 15 लोग मौजूद थे. उनमे से एक को डायलॉग बोलना था और बाकियों को हंसने के लिए कहा गया था. राजपाल यादव ने बताया कि उन्हें हंसने के लिए उस समय 500 रुपये मिले थे. ये पैसे पाकर वे सभी दोस्त बेहद खुश हुए थे. शूटिंग के दौरान ठहाके लगाने के बाद घर लौटकर उन सभी ने हंसने के बदले मिले पैसों से पार्टी भी की थी.
राजपाल यादव फिल्मेंराजपाल यादव ने तमाम हिंदी फिल्मों में काम किया है. इनमें 'दिल क्या करे', 'मस्त', 'शूल', 'जंगल', 'प्यार तूने क्या किया', 'कोई मेरे दिल से पूछे', 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'कंपनी', 'हम किसी से कम नहीं', 'चोर मचाए शोर', 'एक और एक ग्यारह', 'द हीरोः लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई', 'हंगामा', 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं', 'मुझसे शादी करोगी', 'क्या कूल हैं हम', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'मैं, मेरी पत्नी और वो', 'गरम मसाला', 'अपना सपना मनी मनी', 'मालामाल वीकली', 'फिर हेराफेरी', 'चुप चुप के', 'लेडीज टेलर' जैसी फिल्में शामिल हैं.