Rajpal Yadav On Quitting Politics: बॉलीवुड के कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव ने अपनी एक्टिंग से फैंस को काफी इंप्रेस किया है. एक्टर ने अपनी खुद की पार्टी, सर्व सम्भाव पार्टी (एसएसपी) की शुरुआत करके राजनीति में कदम रखा था. हालांकि बाद में उन्होंने राजनीति से दूरा बना ली और एक्टिंग पर ही फोकस रखा. हाल ही में राजपाल यादव ने पॉलिटिक्स छोड़ने को लेकर कहा कि इसकी वजह पीएम मोदी हैं.

Continues below advertisement

एएनआई से बात करते हुए राजपाल यादव ने कहा- '2019 में मोदी साहब की वजह से मैंने राजनीति को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण, पहाड़ इन 4-5 चीजों में मेरा बहुत शौक था. मुझे एहसास हुआ कि मैं जो भी बदलाव लाना चाहता था, वो मोदी जी ने किया है. खासतौर पर एक धरती, एक परिवार, एक फ्यूचर की थीम के साथ वे सभी नागरिकों को सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ लेकर आए.'

'वो तो सब मोदी साहब ने कर दिए'राजपाल यादव ने पीएम मोदी को लेकर आगे कहा- 'पूरे देश पूरी दुनिया में संदेश एक ऐसा दिया कि भैया लड़ो मत. अब आओ लड़ते हैं तो मिलके चैलेंज करें कि आप अब गरीबी से लड़े इससे लड़े उससे लड़ें. तो ऐसे जब ये सब काम जो मुझे मन लगता है करने में तो मुझे लगता है वो तो सब मोदी साहब ने कर दिए. मेरी जरूरत क्या है? पॉलिटिक्स करनी है तो मुझे अभिनय कंप्लीट छोड़ना पड़ेगा. हम हम क्योंकि पॉलिटिक्स भी 24 घंटे में 36 घंटे काम है और अभिनय भी 24 घंटे में 36 घंटे काम है. दोनों काम नहीं किए जा सकते. तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं कला के लिए ही बना था.'

Continues below advertisement

एक्टिंग के लिए छोड़ी राजनीतिएक्टर कहते हैं- 'मैं देखिए मैं ना तो किसी पार्टी में हूं. मैंने जो पार्टी बनाई तो मैंने कंपेन किया और 2017 बना के उसको वही पैकअप किया कि अगर मुझे इसको चलाना है, बना तो दी. चलाने के लिए मुझे या तो मुंबई से पैकअप करूं अपना. तो इसमें रात दिन 12 साल लगाऊं तो इसमें भी हमें नंबर मिलेंगे क्योंकि हमें आती है पॉलिटिक्स. लेकिन मुझे कला वही पहला प्यार कि मुझे मुझे अभिनय में ऐसा लगता है कि मैं डूबता हूं और उसमें मुझे लगता है कि मैं कंफर्टेबल नहीं हूं. हम लेकिन वर्ल्ड की पॉलिटिक्स में जब अपने देश में कुछ चीजें अच्छी होती है तो बड़ा अच्छा लगता है.'