IPL 2025: प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) आईपीएल 2025 के फाइनल में आज रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी के साथ टीम की को-ऑनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी टीम का हौसला बढ़ाते हुए प्राउड और इंस्पिरेशन से भरी एक पोस्ट शेयर की है.

प्रीति जिंटा ने लिखा बस जीतना है50 साल की एक्ट्रेस, आईपीएल के इस सीज़न में पंजाब किंग्स के खेलों में लगातार शामिल रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो मोंटाज शेयर करते हुए टीम को डेडिकेटेड एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा. एक्स पर कई गई अपनी पोस्ट में प्रीति ने लिखा है, “हमारे डायनेमिक सरपंच श्रेयस अय्यर, हमारे पैशियेनेट कोच रिकी पोंटिंग और पूरे कोचिंग स्टाफ और PBKS के सभी लोगों के नेतृत्व में एक सुपर टीम एफर्ट के बाद पंजाब किंग्स आईपीएल के फाइनल में पहुंचने पर सभी मुस्कुरा रहे हैं. इस फाइनल को पॉसिबल बनाने के लिए लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन मैक्सवेल और मार्को जेनसन का जिक्र किए बिना आज का दिन अधूरा रहेगा, एक और खेल बाकी है ... बस जीतना है, आईपीएल 2025. साड्डा पंजाब, टिंग!"

 

कई सालों में पहली बार फाइनल में पहुंची है पंजाब किंग्सबता दें कि अहमदाबाद में खेले गए रोमांचक क्वालीफायर 2 के ज़रिए प्रीति जिंटा की टीम ने फ़ाइनल में जगह बनाई है.क्वालीफायर 2 में कप्तान श्रेयस अय्यर ने सिर्फ़ 41 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. आठ बड़े छक्कों की मदद से, उनकी इस पारी ने पंजाब को मुंबई इंडियंस पर पाँच विकेट से जीत दिलाई, जिसने 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कई सालों में पहली बार फ़ाइनल में जगह बनाई.

प्रीति का अपनी टीम से है गहरा जुड़ावटेंशन के साथ खत्म हुए मैच के बाद, श्रेयस ने तब तक अपना संयम बनाए रखा जब तक कि मैदान पर एक दिल को छू लेने वाले पल में उन्होंने प्रीति को गले नहीं लगा लिया. इस पल ने साफ बयां कर दिया कि प्रीति का अपन टीम से कितना जुड़ाव है.

ये भी पढ़ें:-ब्लैक में ट्वीनिंग कर वेदांग रैना ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड Khushi Kapoor संग सेलिब्रेट किया था अपना बर्थडे, Inside तस्वीर हुई वायरल