Rajkummar Rao Birthday Special: बॉलीवुड अभिनेता राजुकमार राव ने बहुत कम समय में फैंस के दिलों में जगह बना ली है. राजकुमार राव पहली बार अमिताभ बच्चन की फिल्म 'रण' में दिखाई दिए थे. इसके बाद उन्होंने 'लव सेक्स और धोखा' और 'रागिनी एमएमएस' जैसी फिल्में की, लेकिन उनके पहचान मिली फिल्म 'काइ पो चे' से. इस फिल्म के बाद तो उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया कि वो खुद को हर किरदार में फिट कर देते हैं. 


गुरुग्राम से दिल्ली साइकिल से जाते थे


राजकुमार राव आज हिन्दी सिनेमा में सफल अभिनेताओं में गिने जाने लगे हैं.लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. राजकुमार राव का असली नाम राजकुमार यादव है. उनका जन्म 31 अगस्त 1984 को गुरुग्राम में हुआ. 10वीं क्साल में ही उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का मन बना लिया था. स्कूल के दिनों से ही उन्होंने थियेटर करना शुरू कर दिया था. राजकुमार राव ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. कहते हैं कि इस दौरान राजुकमार गुरुग्राम से दिल्ली तक साइकिल पर थियेटर करने जाते थे.


टीचर्स ने दो साल स्कूल की फीस भरी


पढाई पूरी करने के बाद राजकुमार राव ने बॉलीवुड की ओर रुख किया. एक इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष के दिनों पर बात करते हुए उन्होंने बताया था कि स्कूल के दिनों में उन्हें आर्थिक तंगी का शिकार होना पड़ा था. एक वक्त ऐसा आया जब उनके पास स्कूल फीस देने के भी पैसे नहीं बचे,तो उनके टीचर्स ने मिलकर उनकी दो साल की फीस भरी थी. मुंबई आने पर भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई उन्हें हर महीने 15-20 हजार रुपए की जररुत होती थी. वो यहां अपने दोस्त के साथ कमरा किराए पर लेकर रहते थे. जिसके लिए उन्हें 7 हजार रुपए चुकाने पड़ते थे. वो बताते हैं कि एक बार उनके खाते में सिर्फ 18 रुपए बचे थे.


अच्छा दिखने के लिए लगाते थे गुलाब जल


राजकुमार अपने दोस्त के साथ बाइक पर ऑडिशन देने जाया करते थे. अच्छा दिखने के लिए वो चेहरे पर गुलाब जल लगाते थे. लेकिन कहते हैं कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. वो अपने हर रोल को शिद्दत के साथ निभाते गए और उनकी किस्मत के दरवाजे खुलते गए. फिल्म 'शाहिद' में उन्होने वकील 'शाहिद आजमी' का किरदार निभाया. इस रोल के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म 'न्यूटन' उनकी सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है