Rajkumar Kohli Death: अरमान कोहली (Armaan Kohli) के पिता और मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) का शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. राजकुमार कोहली 95 साल के थे. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में बनाई. निर्देशन किया और फिल्मों पर पैसा भी लगाया, लेकिन वह अपने बेटे अरमान कोहली को कभी हीरो नहीं बना पाएं. वैसे राजकुमार कोहली ने बेटे अरमान कोहली को लेकर कई फिल्में बनाईं, लेकिन इससे बेटे के करियर पर कुछ खास असर नहीं पड़ा.


मल्टीस्टारर फिल्म से किया बेटे को लॉन्च
साल 1992 में राजकुमार कोहली ने बेटे अरमान कोहली को लेकर 'विद्रोही' फिल्म बनाई. ये एक मल्टीस्टार फिल्म थी जिसमें धर्मेंद्र, सुनील दत्त, गुलशन ग्रोवर और अनीता राज जैसे सितारे नजर आए थे. इसके बाद राजकुमार कोहली ने 'औलाद के दुश्मन' और 'कहर' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया. अरमान कोहली भी इन फिल्मों का हिस्सा थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन मूवीज़ की कोई खास कमाई नहीं हुई थी. 






बड़े-बड़े सितारे भी नहीं बचा पाए फिल्म
राजकुमार कोहली के निर्देशन में 'जानी दुश्मन' काफी चर्चा में रही है. ये मूवी 2002 में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, सनी देओल, राज बब्बर और अन्य सितारों ने काम किया था. 'जानी दुश्मन' में अरमान कोहली ने इच्छाधारी नाग की भूमिका निभाई थी जो कि एक काफी बड़ा था. 'जानी दुश्मन' में एक्शन-ड्रामा सबकुछ डाला गया था, लेकिन लोगों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई और ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. राजकुमार कोहली की तमाम कोशिशों के बाद भी अरमान कोहली की किस्मत कभी नहीं चमक पाई. 






इस फिल्म में आखिरी बार दिखे थे अरमान कोहली
अरमान कोहली (Armaan Kohli) पिछली बार फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' (Prem Ratan Dhan Payo) में नजर आए थे. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. इसमें अरमान कोहली ने निगेटिव रोल किया था. वहीं, फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) लीड रोल में दिखे थे. पिछले कई सालों से अरमान कोहली सिल्वर स्क्रीन से दूर चल रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Rani Mukerji ने शूटिंग के दौरान की थी ऐसी हरकत, फूट पड़ा था Yash Chopra का गुस्सा, सबके सामने लगा दी थी जोरदार डांट