मुंबई: फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने बताया कि अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक का पहला शॉट ले लिया गया है. वहीं फिल्म की टीम काफी उत्साहित है.
हिरानी ने शनिवार को ट्विटर पर कहा, "संजय दत्त की फिल्म का पहला शॉट लिया गया. मजाकिया सीन. फिल्म की टीम के बीच उत्साह."
वह 'पीके', '2 इडियट्स' और 'मुन्ना भाई एम.बी.बी. एस' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.