VIDEO: सुरीली आवाज ने जीता सलमान का दिल, कलर्स से ‘राईजिंग स्टार’ में लेने की अपील की
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 14 Jan 2017 02:02 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक स्कूली छात्रा गाना गाती हुई दिख रही. गायकार की आवाज में ऐसी कशिश है कि सुनने वाले मदहोश हो जाए. ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी दिनों से चल रहा है लेकिन जब सलमान ने इस वीडियो को देखा और लड़की का गाना सुना तो सलमान भी इसकी तारीफ किए बिना नहीं रहे सके. सलमान ने ट्विटर पर लिखा, “सिंगिंग बॉर्न, जिन्होंने इस वीडियो को पोस्ट किया उनका शुक्रिया.” अपने ट्वीट में सलमान ने कलर्स टीवी के सीईओ से अपील की कि इस लड़की को राईजिंग स्टार के लिए कंसिडर करें. जब आप इस लड़की की आवाज सुनेंगे तो आप भी इस सुरीली आवाज के कायल हो जाएंगे. यही वजह है कि सलमान ने अपने एप बीइंग इन टच के जरिए इसे ट्विटर पर शेयर किया है.