नई दिल्ली: संजय दत्त की बायोपिक पर काम कर रहे फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने सुपरस्टार आमिर खान की बायोपिक बनाने में अपनी रुचि जाहिर करते हुए कहा कि उन पर फिल्म बनाने की किसकी दिलचस्पी नहीं होगी. हिरानी, आमिर के करीबी हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह आमिर खान पर भी बायोपिक बनाएंगे?


उन्होंने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं कि मैं पहले ही एक बायोपिक बना रहा हूं. पहले आमिर को लिखने दें, फिर किसे उनकी बायोपिक बनाने में दिलचस्पी नहीं होगी. हम पहले उनकी लिखी किताब का इंतजार कर रहे हैं."

राजकुमार हिरानी की पत्नी मनजीत हिरानी की किताब 'हाउ टू बी - लाइफ लेसन्स बाय बडी हिरानी' के अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित हुए आमिर से आत्मकथा लिखे जाने के बारे में पूछा गया.

'हेट स्टोरी 4' को मिला 'A' सर्टिफिकेट, डायरेक्टर ने कहा- U/A मिलता तो गड़बड़ हो जाती

इस पर आमिर ने कहा, "हां, कई लोग मुझसे लिखने के लिए कह रहे हैं, लेकिन मेरे पास अभी कई फिल्में हैं, इसलिए पिछली बातें सोचने और लिखने का समय नहीं है, कई बार मैं सोचता हूं लिखना चाहिए, इसलिए जब मैं लिखने की सोचता हूं तो बहुत-सी चीजें सामने आती हैं, जिन पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करूंगा."