Rajkumar Hirani On Vicky Kauhal: राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से हर रोज करोड़ों कमा रही है. 'डंकी' के शानदार कलेक्शन के बीच फिल्म के डायरेक्टर ने राजकुमार हिरानी फिल्म और इसकी स्टारकास्ट को लेकर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे 'डंकी' के लिए वे विक्की कौशल को कास्ट नहीं करना चाहते थे.


राजकुमार हिरानी ने हाल ही में एनडीटीवी से बात करते हुए खुलासा किया कि वे फिल्म के सभी साइड कैरेक्टर्स के लिए नए लोगों को कास्ट करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि 'डंकी' के स्टंट डायरेक्टर और विक्की के पिता शाम कौशल से बात करते हुए उन्होंने इस बारे में बात की थी. हिरानी ने कहा-'जब हम बातें कर रहे थे तो कास्टिंग का टॉपिक सामने आया. जब शाम ने सुखी के रोल के लिए आइडियल लड़के के बारे में पूछा, तो मैंने कहा कि विक्की जैसा लड़का बिल्कुल सही रहेगा.'




विक्की कौशल ने फोन कर की शिकायत
हिरानी ने आगे कहा- 'मैंने साफ कर दिया था कि मैं विक्की को यह कैरेक्टर नहीं दूंगा क्योंकि यह एक छोटा रोल है. अब वह लीड कैरेक्टर्स प्ले कर रहे हैं, इसलिए मैं उन्हें इसकी पेशकश नहीं करूंगा और शाम ने कुछ नहीं कहा.' 'डंकी' डायरेक्टर आगे बताते हैं कि उसी रात उन्हें विक्की कौशल का फोन आया जिन्होंने हिरानी से शिकायत की. विक्की ने कहा- 'आप पापा को कैसे बता सकते हैं कि आप मुझे रोल नहीं दे सकते?' 


'विक्की की वजह से फिल्म में बहुत...'
राजकुमार हिरानी ने बताया कि इसके बाद अगले दिन विक्की उनसे मिले. उन्होंने इस रोल को करने की बात की जिससे यह भी पता चला कि एक अच्छा एक्टर  इस तरह के रोल के साथ क्या कर सकता है. हिरानी ने कहा- 'विक्की की वजह से फिल्म में बहुत बड़ा फर्क आया.'


ये भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 30: 'सालार' और 'डंकी' भी नहीं बिगाड़ सकी 'एनिमल' का खेल! एक महीने बाद भी करोड़ के पार हुआ रणबीर कपूर की फिल्म का कलेक्शन