नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत, सलमान खान और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की एक सालों पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में ट्विटर के जरिए पोस्ट किया है. इसके बाद से इनके फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं जिसके कारण इसे वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा. जिसमें भारतीय सिनेमा के तीन लेजेंड सितारों हो उस तस्वीर का वायरल होना तो स्वभाविक है.
इस तस्वीर में वीजे और एक्ट्रेस नीलम कोठारी, रजनीकांत, सलमान खान और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी नजर आ रही हैं. हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ये तस्वीर किस इवेंट की है. रामगोपाल वर्मा श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन हैं और इसे उनके कैप्शन से समझा जा सकता है. इस तस्वीर में सभी सितारे काफी गंभीर नज़र आ रहे हैं.
आपको बता दें कि रामगोपाल वर्मा श्रीदेवी के निधन के बाद से ही अपने ट्विटर अकाउंट पर उनकी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर होने के साथ ही साथ रामगोपाल वर्मा तेलुगू सिनेमा और तेलुगू टीवी इंडस्ट्री में भी काम करते रहे हैं. उन्होंने फिल्म सत्या के साथ ही बॉलीवुड में रियलिस्टक अंडरवर्ल्ड फिल्मों की शुरुआत की थी. इस फिल्म को अनुराग कश्यप और सौरभ शुक्ला ने लिखा था. अनुराग ने इस प्रोजेक्ट के लिए महेश भट्ट के कुछ प्रोजेक्ट्स को छोड़ दिया था.
अनुराग राम गोपाल वर्मा को अपना गॉडफादर मानते रहे हालांकि फिल्म सत्या के कुछ समय बाद दोनों की राहें अलग हो गई थी और अनुराग ने अपनी फिल्म पांच का डायरेक्शन किया था. ये फिल्म आज भी सेंसर बोर्ड से पास नहीं हो पाई है.