नई दिल्ली: अभिनेत्री पत्रलेखा अक्सर ही राजकुमार राव के साथ अपनी लव लाइफ और हॉटनेस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर से उन्होंने राजकुमार राव के साथ अपने रिलेशन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिससे उनकी बॉन्डिंग साफ समझ आ रही है.

पत्रलेखा का कहना है कि पुरुषों का घर के कामों में हाथ बंटाना कोई अनोखी बात नहीं है. उनके ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता राजुकमार राव खुशी-खुशी घर के काम में उनकी मदद करते हैं.

पत्रलेखा ने एरियल के विज्ञापन 'सन्स शेयर द लोड' के समर्थन में एक पैनल चर्चा में यह बात कही.

इसकी मेजबानी टिस्का चोपड़ा ने की. इसमें राजकुमार और गौरी शिंदे भी मौजूद थे और उन्होंने कपड़े धोने पर ध्यान देने के साथ घरेलू कामों में लैंगिक असमानता के बारे में बात की. पत्रलेखा ने कहा कि राजकुमार बेहद सहयोगी हैं.

पत्रलेखा ने कहा, "क्या मजेदार बात है कि मैं एक मातृ-प्रधान समाज से हूं और मुझे एक ब्वॉयफ्रेंड (राजकुमार) मिला, जो हरियाणा से है और उनमें वह सब कुछ है, जो हम वहां के लोगों के बारे में नहीं सुनते. वह मेरे लिए खाना गरम करते हैं, जब हमारी नौकरानी नहीं आती तो वह घर में झाडू लगाते हैं या मेरे कपड़े आयरन करते हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि जब हमारे घर के काम की बात आती है, तो उसमें हाथ बंटाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए."

पत्रलेखा ने सवाल किया गया कि क्या उन्हें लगता है कि धीरे-धीरे परिदृश्य बदल रहा है? इसका जवाब देते हुए पत्रलेखा ने कहा, "लेकिन अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है. हम छोटे शहरों में जाते हैं, जहां बहुसंख्यक आबादी रहती है और जहां से बदलाव भी शुरू होना है."