मुंबई: संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज को महज अब एक दिन ही बचा है. ऐसे में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में सिनेमा, पत्रकार और राजनीति से जुड़े कई दिग्गजों ने ये फिल्म देख ली है. इसके बाद सभी सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपने विचार रख रहे हैं.


ऐसे में फिल्म की रिलीज का विरोध करने वाली आवाज भी बुलंद हो रही हैं लेकिन राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावत’ की 25 जनवरी को रिलीज का समर्थन किया है. हालांकि कुछ राज्यों में राजपूत समूह इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं. मनसे ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए.


'पद्मावत' के खिलाफ सड़क पर उतरी करणी सेना, सिनेमा हॉल को दी चेतावनी


आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ कर दिया था. इसके बाद भी करणी सेना लगातार फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही है. मनसे फिल्म इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष शालिनी ठाकरे ने कहा कि मुंबई क्षेत्र में वह किसी को भी फिल्म की रिलीज को रोकने नहीं देंगे.


शालिनी ठाकरे ने कहा, ‘‘मुंबई क्षेत्र में यदि कोई 'पद्मावत' की रिलीज को बाधित करने का प्रयास करेगा तो उसे मनसे कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ेगा.’’ मनसे नेता ने कहा, ‘‘फिल्म कोई ऐतिहासिक दस्तावेज नहीं है और फिल्म मेकर को फिल्म बनाते वक्त कुछ आजादी लेनी पड़ती है. मनसे ने फिल्म की सामग्री पर कभी कोई आपत्ति नहीं जताई, हमारी आपत्ति पाकिस्तान के कलाकारों को काम देने पर थी.’’


'पद्मावत' पर SC के फैसले से निराश करणी सेना, कहा 'जौहर के लिए तैयार हैं 1900 से ज्यादा महिलाएं'


सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पहले, राज्य में फिल्म की रिलीज की अनुमति नहीं देने के गुजरात सरकार के रुख के बहाने बीजेपी पर निशाना साधते हुए शालिनी ठाकरे ने कहा, ‘‘फिल्म प्रधानमंत्री के गृह राज्य में रिलीज नहीं हो सकती तो ऐसे में देश के अन्य हिस्सों में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है.’’