Raj Kundra Bail In Pornography Case: बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मंगलवार को पोर्नोग्राफी मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली. दरअसल कोर्ट ने मामले में राज कुंद्रा समेत चार अन्य को एंटीसिपेटरी बेल दे दी है. कोर्ट से जिन अन्य आरोपियों को राहत मिली है उनमें एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे भी  शामिल हैं. इस मामले में उनके खिलाफ कथित तौर पर अश्लील वीडियो डिस्ट्रीब्यूट करने का मामला दर्ज है.


कोर्ट ने सभी आरोपियों को जांच में सहयोग के दिए निर्देश
मंगलवार को जस्टिस के एम जोसेफ और बी वी नागरत्ना की पीठ ने सभी आरोपियों को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया. पीठ ने कहा, "पक्षों के वकील को सुनने के बाद, हमारा विचार है कि याचिकाकर्ताओं को अग्रिम जमानत दी जा सकती है."एक आरोपी की ओर से पेश हुए सीनियर वकील आर बसंत ने कहा कि मामले में चार्ज शीट पहले ही दायर की जा चुकी है और आरोपी जांच में सहयोग कर रहे हैं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मामले में राज को गिरफ्तारी से इंटरिम प्रोटेक्शन दिया था.


राज को जुलाई 2021 में किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में इस मामले में गिरफ्तार किया गया था और साल के अंत में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. एक महिला द्वारा पुलिस से संपर्क करने और कुछ आरोप लगाने के बाद राज और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. मामला मुंबई अपराध शाखा को ट्रांसफर कर दिया गया था. राज पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 292 और 293 (अश्लील और अश्लील विज्ञापनों और प्रदर्शनों से संबंधित) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. एफआईआर में शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे को सह-आरोपी बनाया गया है.


ये भी पढ़ें: Nora Fatehi ने जैकलीन फर्नांडिस पर मानहानि के केस के बाद शेयर की पहली पोस्ट, कही ये चौंकाने वाली बात