बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों अपनी पंजाबी फिल्म 'मेहर' को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी बीच फिल्ममेकर फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग के लिए राज और शिल्पा के घर पहुंची. इस  दौरान राज ने फराह को अपनी शादी का एक हैरान कर देने वाला किस्सा बताया. जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.

शिल्पा के लिए कैसा था ससुर का रिएक्शन?

राज कुंद्रा ने बताया कि, जब वो शिल्पा से पहली बार मिले थे. तभी उनपर दिल हार बैठे थे.  लेकिन जब उनके पिता को शिल्पा के बारे में पता चला तो वो इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं थे उन्होंने मुझसे कहा था कि, 'अरे यार, क्या एक्ट्रेसेस के साथ लग गया है? दारू पीती है, सिगरेट पीती है..' लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि आप किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले एक बार शिल्पा से मिल लें. फिर जब वो शिल्पा से मिले तो उनकी राय एकदम बदल गई.

शिल्पा शेट्टी की ससुरालवालों से पहली मुलाकात

राज ने आगे बताया कि, ‘जब मेरी फैमिली शिल्पा से मिली तो वो एक नजर में ही उनको पसंद आ गई. आज वो लोग मुझसे भी ज्यादा उससे प्यार करते हैं.’ बता दें कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादी साल 2009 में हुई थी. आज ये कपल दो बच्चों एक बेटे और एक बेटी के पेरेंट्स हैं.

इस फिल्म में नजर आई थीं शिल्पा शेट्टी

वर्कफ्रंट की बात करें तो राज कुंद्रा हालिया रिलीज पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ में नजर आए हैं. फिल्म में उनके साथ गीता बसरा लीड रोल में हैं. वहीं शिल्पा आखिरी बार फिल्म ‘कमीने’ में दिखाई दी थी. इन दिनों वो एक डांस रिएलिटी शो जज कर रही हैं. जहां कई बार रेट्रो लुक में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें -

SIIMA Awards में बेस्ट एक्टर बने अल्लू अर्जुन, साई पल्लवी और पृथ्वीराज सुकुमारन मिला ये खास सम्मान, देखें लिस्ट