बॉक्स ऑफिस पर बागी 4 से लेकर परम सुंदरी तक कड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं. कुछ फिल्में 5 सितंबर को ही रिलीज हुई हैं और कुछ पहले से ही थिएटर में लगी हैं. आइए जानते हैं शनिवार को किस फिल्म ने बाजी मार ली है.
बागी 4
टाइगर श्रॉफ की बागी 4 ने दूसरे शनिवार को 9 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म का दो दिन का टोटल कलेक्शन 21 करोड़ रुपये है. फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ कमाए थे.
द बंगाल फाइल्स
द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर को रिलीज हुई. फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ है. फिल्म ने 2.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. द बंगाल फाइल्स का टोटल कलेक्शन 4 करोड़ हो गया है.
परम सुंदरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म के कलेक्शन में अब कमी देखने को मिल रही है. फिल्म को 50 करोड़ क्लब में एंट्री के लिए काफी मेहनत लगेगी. फिल्म ने दूसरे शनिवार को 2 करोड़ कमाए. परम सुंदरी का टोटल कलेक्शन 43.50 करोड़ है.
लोकाह चैप्टर 1
मलयालम फिल्म लोकाह को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. फिल्म रिलीज के साथ ही जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं दूसरे शनिवार को फिल्म ने 9.75 करोड़ कमाए. लोकाह का अभी तक का टोटल कलेक्शन 72.10 करोड़ हो गया है.
वश 2
वश 2 ने दूसरे शनिवार को 56 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.01 करोड़ हो गया है.
कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स
हॉरर ड्रामा 5 सितंबर को रिलीज हुई. फिल्म ने भारत में दूसरे दिन 17.50 करोड़ की कमाई की है. फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन भी फिल्म का कलेक्शन 17.5 करोड़ था. फिल्म ने इंग्लिश में 10 करोड़, हिंदी में 6.35 करोड़, तमिल में 75 लाख और तेलुगू में 40 लाख कमाए. फिल्म का टोटल कलेक्शन 35 करोड़ हो गया है.
ये भी पढ़ें- एसएस राजामौली ने श्रीदेवी को ऑफर की थी बाहुबली, बोनी कपूर बोले- प्रोड्यूसर्स ने कंफ्यूजन क्रिएट कर दी थी