Raj Kundra On Sherlyn Chopra: बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं. जेल से बाहर आने के बाद से राज मीडिया के सामने मास्क लगाकर आते हैं. इसके अलावा वो पैपराजी के किसी सवालों के जवाब नहीं देते हैं. हालांकि राज कुंद्रा सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं. राज कुंद्रा ने अपने एक लेटेस्ट पोस्ट में एक्टर और मॉडल शर्लिन चोपड़ा को समाज के लिए खतरा बताया है.


शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर उन पर चल रहे केस के दौरान कई गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं हाल ही में राज ने ट्विटर पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए शर्लिन को लेकर खुलकर बात की थी. अब राज कुंद्रा ने एक और नया ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में भी राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा पर जमकर निशाना साधा है.


राज कुंद्रा ने कुछ देर पहले ही एक लेटेस्ट ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है- यही मेरा प्वाइंट है कि अपने X रेट कंटेट के लिए जिसे उन्होंने खुद मोनेटाइज करवाया क्यों किसी और पर इल्जाम डाल रही हैं. राज इतने पर ही नहीं रूके हैं उन्होंने तो शर्लिन को समाज के लिए खतरा तक बता दिया है.






राज कुंद्रा आगे लिखते हैं कि वो अश्लीलता और महिला अधिकारों पर बात करती है . वहीं दूसरी ओर इस तरह की गंदगी पैदा करती है. राज आगे कहते हैं कि वो जल्द ही गिरफ्तार होगी. शर्लिन चोपड़ा समाज के लिए खतरा है. बता दें कि 2021 अक्टूबर में शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी. दोनों पर फ्रॉड और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. साथ ही 50 करोड़ की मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था.


आलिया भट्ट के मां बनने पर क्या बोलीं नोरा फतेही? सुनकर खुशी से झूम उठेंगी दादी नीतू कपूर