Anupam Kher on Kirron Kher Cancer: अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों सूरज बड़जात्या की ‘उंचाई’ फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. एक्टर ने हाल ही में पत्नी किरण खेर (Kirron Kher) की कैंसर से रिकवरी होने पर बात की. उन्होंने कहा कि किरण खेर के कैंसर से ठीक होने पर उन्हें एक बड़ी राहत मिली है. अनुपम खेर ने कहा, "मेरे लिए, यह (किरण की रिकवरी) सबसे बड़ी राहत है. टचवुड, उसका कैंसर दूर हो रहा है. एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन किरण खेर को 2021 में मल्टीपल मायलोमा का पता चला था.''


किरण खेर एक फाइटर हैं


ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया, "वह एक फाइटर हैं. उन्होंने चंडीगढ़ में फिर से काम शुरू कर दिया है. वह इंडियाज गॉट टैलेंट में जज थीं. इंसान की आत्मा किसी भी चीज़ की तुलना में बहुत अधिक मजबूत होती है. छोड़ देने का ऑप्शन नहीं है. क्योंकि आप जाने जाते हैं, आप लोगों के लिए रोल मॉडल बन जाते हैं."



 


किरण के दोबारा काम शुरू करने से टेंशन हो गई थी
अनुपम खेर आगे कहते हैं कि जब किरण खेर ने दोबारा काम करना शुरू किया तो वे काफी परेशान थे  क्योंकि कैंसर का जिक्र बेहद डरावना लगता है. एक्टर कहते हैं, "बेशक, जो कोई भी इस तरह के बारे में जानता है ... क्योंकि C शब्द किसी भी तरह से एक बड़ी चीज बन गया है, लेकिन आज, साइंस और मेडिसिन इतनी अमेजिंग हो गई है और वह बहुत लकी थीं कि यहां मुंबई में वंडरफुल डॉक्टर थे."


बीमारी का इलाज करने के अलावा कोई रास्ता नहीं
2021 में किरण खेर ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ शेयर किया था कि इस बीमारी का इलाज करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. किरण ने कहा, "यह आइडल सिचुएशन नहीं है पर ये जिंदगी है कोई इससे निपटना और आगे बढ़ना सीखता है. इलाज के अलावा कोई रास्ता नहीं है. किसी को भी इलाज या इसके दुष्प्रभावों से गुजरना पसंद नहीं है. ” उन्होंने कहा, 'डॉक्टर भी नहीं जानते कि ऐसा कैसे और क्यों हुआ. मेडिकल साइंस के पास वास्तव में कोई ठोस आंसर नहीं है. मेरे पास बहुत कुछ नहीं होगा. लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे मुझे स्वीकार करना था."


 


ये भी पढ़ें: -यूजर के भद्दे कमेंट पर भड़कीं Sapna Choudhary, मुंहतोड़ जवाब देते हुए बोलीं- भाई तुझे क्या दिक्कत है तू...