Ram Teri Ganga Maili Facts: राज कपूर (Raj Kapoor) ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. जिसमें से एक ‘राम तेरी गंगा मैली' भी है. इस फिल्म में एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) ने बेहद बोल्ड किरदार निभाया था. जिससे उन्हें काफी फेम भी मिला. स्टोरी के अलावा फिल्म को बेहतरीन म्यूजिक से भी सजाया गया था. जिसके गाने आज भी लोगों के जुबान पर रहते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में अपने हुस्न और मासूमियत से चार चांद लगाने वाली मंदाकिनी राज कपूर की पहली पंसद नहीं थी. वो फिल्म में किसी और हीरोइन को गंगा को रोल देना चाहते थे.


ये हीरोइन थी राज कपूर की पहली पंसद


दरअसल, फिल्म के लिए राज कपूर की पहली फिल्म बेहतरीन अदाकारा पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) थी. लेकिन एक्ट्रेस ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था. उस दौरान मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वो फिल्म में किसिंग सीन को लेकर घबराई हुई थीं. यही वजह है कि वो इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती थी. उन्होंने ये भी बताया था कि मंदाकिनी के साथ 45 दिन की शूटिंग होने के बावजूद राज कपूर उन्हें इसमें लेना चाहते थे. लेकिन वो मेरी हिचकिचाहट को भी समझते थे.


ब्रेस्ट फीडिंग सीन से नहीं थी प्रॉब्लम - पद्मिनी


वहीं फिल्म में एक ब्रेस्ट फीडिंग का सीन भी फिल्माया गया था. जो काफी दिनों तक सुर्खियों में भी रहा था. इसी को लेकर पद्मिनी ने कहा था कि, मुझे उस सीन से कोई प्रॉब्लम नहीं थी. बल्कि में किसिंग सीन को लेकर असहज थी...इसलिए मैंने ये फिल्म नहीं की.


बता दें कि ‘राम तेरी गंगा मैली' एक सुपरडुपर हिट फिल्म थी. जिसमें मंदाकिनी के साथ राजीव कपूर नजर आए थे. मंदाकिनी ने इसमें एक पहाड़न लड़की का रोल निभाया था. जिससे राजीव को प्यार हो जाता है. इसके बाज फिल्म की पूरी कहानी इनके मिलन के आसपास घूमती रहती है.


यह भी पढ़ें-


Karisma -Kareena से Alia- Shaheen तक...बी-टाउन के ये सिबलिंग्स एक-दूसरे पर लुटाते हैं दिल खोलकर प्यार