मुंबई में बारिश से हालात अस्त-व्यस्त हैं. आम और खास सभी भारी बारिश से परेशान हैं. इस दौरान मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा में भी पानी भर गया है. बंगले के बाहर सड़क पर लगातार बारिश के कारम काफी सारा पानी भर गया. जिसके बाद भी बारिश ना रुकने पर ये पानी बंगले के अंदर भी भर गया है. बंगले के बाहर भी पानी ही पानी भरा दिखाई दे रहा है.

पानी भरने से घर के बाहर आने जाने में दिक्कत का सामना भी करना पड़ सकता है. अमिताभ बच्चन के घर के बाहर पानी की समस्या नई नहीं है. हर साल बारिश में उनके घर के बाहर से जाने वाली रोड पर पानी भर जाता है. इसका मुख्य कारण इस लोकेशन का समंदर के नज़दीक होना है.

बताया जा रहा है कि जुहू के निचले इलाके में परेशानी का लोगों को ज्यादा सामने करना पड़ा रहा है. इसके साथ ही लोकल ट्रेनो पर असर देखने को मिल रहा है.