नई दिल्ली: फिल्मकार सुभाष घई, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की 'राम लखन' की जोड़ी को बड़े परदे पर लाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, लेकिन यह नई फिल्म 1989 की इस सुपरहिट फिल्म की सीक्वेल नहीं होगी, बल्कि आगामी परियोजना एक ऑरिजिनल क्राइम कॉमेडी होगी, जिसके माध्यम से दर्शकों को एक संदेश भी दिया जाएगा.

फिल्म का शीर्षक 'राम चंद किशन चंद' है. घई ने बताया, "यह एक सीक्वेल नहीं है. मैंने जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर को 'राम चंद किशन चंद' की कहानी सुनाई है. उन्हें इसकी कहानी, पटकथा और किरदार पसंद आए. अब हमें इसकी स्क्रिप्ट पूरी करनी होगी और अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा. दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है."

फिल्म के बारे में बात करते हुए घई ने कहा, "यह एक मैसेज के साथ बेहद ही हंसी-मजाक वाली क्राइम स्टोरी है. इसमें भारत के दो विभिन्न राज्यों के दो पुलिसवालों की कहानी है. जिनकी उम्र पचास के लगभग है और जिनमें से एक अच्छा है और एक बुरा."

इस फिल्म को बनाने के लिए किसी युवा निर्देशक को लिया जाएगा. फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू की जाएगी. सुभाष घई ने ये भी बताया, "मैं क्रिएटिव प्रोड्यूसर होऊंगा और फिल्म मुक्ता आर्ट्स बैनर के तहत बनेगी. इस ब्लॉकबस्टर में इन दोनों को साथ देखे जाने का मुझे इंतजार है."

'गणपती बाप्पा' की भक्ति में जमकर नाचे सलमान खान, पहले नहीं देखा होगा उनका ये अनोखा अंदाज़