Raid 2 X Review: अजय देवगन ने एक बार फिर ‘रेड 2’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इस बार आयकर अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में अजय देवगन का सामाना रितेश देशमुख के किरदार दादाभाई से होता है. ये फिल्म भ्रष्टाचार, सत्ता और पावर की कहानी पर बेस्ड है. इस हिंदी क्राइम थ्रिलर को  बॉक्स ऑफिस पर सूर्या की रेट्रो और नानी की हिट 3 के अलावा संजय दत्त की द भूतनी से क्लैश करना पड़ा है. ऐसे में जानते हैं ‘रेड 2’ लोगों को कैसी लगी है?

सोशल मीडिया पर कैसा है ‘रेड 2’ का रिव्यू? ‘रेड 2’ की जमकर एडवांस बुकिंग हुई है. ऐसे में फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने इसका रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर अजय देवगन और रितेश देशमुख की दमदार एक्टिगं की काफी तारीफ हो रही है. इसी के साथ लोग फिल्म को पैसा वसूल और सुपरहिट बता रहे हैं. कई लोगों ने कहा है कि ‘रेड 2’ अपने प्रीक्वल से बिल्कुल अलग थीम पर बनी है. एक ने ‘रेड 2’ की तारीफ करते हुए लिखा, “ पूरी तरह से रोंगटे खड़े कर देने वाला! जबरदस्त डायलॉग्स,इंटेंस सीन्स और अजय देवगन बेहतरीन फॉर्म में. यह एक धमाकेदार फिल्म होने जा रही है!”

 

एक अन्य ने लिखा, “ मस्ट वॉच पिछले भाग से बहुत अलग, थ्रिलिंग, अजय देवगन ने एक बढ़िया भूमिका निभाई है, रितेश देशमुख की एक्टिंग टॉप कैटेगिरी की है. कुल मिलाकर अच्छी फ़िल्म है, ज़रूर देखें.”

 

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “ ईमानदारी बनाम सत्ता की एक एंटरटेनिंग कहानी, रेड 2 अपने स्ट्रॉन्ग नेरेटिव के लिए स्टैंडआउट करती है, जो भ्रष्ट लोगों को काबू करने की अथक भावना को प्रदर्शित करती है. अजय देवगन ने शांत लेकिन उग्र व्यवहार के साथ शानदार परफॉर्म किया है, जिससे किरदार यादगार बन गया है.”

 

कई अन्य ने भी रेड 2 की खूब तारीफ की है. 

 

 

रेड 2 स्टार कास्ट एंड क्रूभूषण कुमार, अभिषेक पाठक, कुमार मंगत पाठक और कृष्ण कुमार रेड 2 के निर्माता हैं. पैनोरमा स्टूडियो ने इस मूवी का निर्माण किया है, जिसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रेजेंट किया गया है. रेड 2 राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित. रेड 2 में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख और वाणी कपूर ने अहम रोल प्ले किया है. 

ये भी पढ़ें:-Hit 3 Box Office Collection Day 1 Prediction: नानी के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनेगी 'हिट 3'! जानें- पहले दिन कितना करेगी कलेक्शन