Ameesha Patel On Being Single: अमीषा पटेल ने ‘गदर 2’ से धमाकेदार कमबैक किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे 49 साल की उम्र में भी सिंगल जिंदगी गुजार रही हैं. हाल ही में अमीषा पटले ने इस बारे में खुलकर बात की है कि और बताया कि आखिर शादी और रिश्ते कभी उनकी प्राथमिकता क्यों नहीं रहे, और क्यों उन्हें शोबिज में ज्यादातर महिलाओं से जो उम्मीद की जाती है, उससे अलग रास्ता अपनाने का कोई पछतावा नहीं है.

अमीषा पटेल ने क्यों नहीं की शादी? दरअसल फिल्मी मंत्रा को दिए एक इंटरव्यू में ‘कहो ना... प्यार है’ स्टार ने सिंगल रहने को लेकर कहा, “मुझे लगता है कि मैं जिस तरह से अपनी ज़िंदगी जी रही हूं, उससे बहुत खुश हूं मुझे साथी की कमी नहीं है. मैं अपने काम में इतनी बिजी हूं कि इसके लिए कोई जगह नहीं है.” उन्होंने शादी एक ज़रूरत है के आईडिया को भी खारिज कर दिया.

अमीषा ने कहा कि वह अभी तक किसी ऐसे शख्स से नहीं मिली हैं जो उनकी सभी ज़रूरतों को पूरा करता हो. एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मुझे वह खास शख्स मिला है जो मेरे दिमाग में टिक करता है. मैं अपनी खुद की शख्सियत हूं, और मैं अमीषा पटेल हूं, और मैं उसी तरह बनकर खुश हूं."

रिश्ते को न्याय नहीं दे पाऊंगींउन्होंने अपने प्रोफेशन के साथ आने वाले चैलेंजेस को भी स्वीकार किया. एक्ट्रेस ने कहा, “एक आदमी के लिए आपकी छाया में रहना बहुत मुश्किल है. यह बहुत कठिन है. बेशक, उसे मेरी खुशी को हर चीज से ऊपर रखना होगा - और लंबे कामकाजी घंटे, अनियमित कार्यक्रम, वर्क कमिटमेंट्स, पागलपन भरी यात्रा को समझना होगा. इन सबके बीच, मैं किसी रिश्ते को कैसे दे सकती हूँ? मुझे नहीं लगता कि मैं किसी रिश्ते को न्याय दे पाऊँगी.”

 रिश्ते कभी प्राथमिकता नहीं रहेजब उनसे पूछा गया कि क्या रिश्ता उनकी प्रायोरिटी लिस्ट में भी है, तो अमीषा ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा, “बिल्कुल नहीं।.यह कभी नहीं रहा.” अपने ग्लैमर और शानदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली अमीषा ने कहा कि वह अपनी यात्रा और सफलता के लिए आभारी हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “भगवान की कृपा से, मुझे बहुत कुछ मिला है - जितना मैंने शायद मांगा था, उससे कहीं ज़्यादा. एक आउटसाइडर के रूप में, मुझे बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी सफलता मिली है. मैं प्राउजड से कह सकती हूं, अहंकारी नहीं, बस तथ्यात्मक होना.”

ये भी पढ़ें-Kesari 2 Box Office Collection Day 13: 'केसरी चैप्टर 2' वीकडेज में भी कर रही खूब कमाई, 100 करोड़ से बस रह गई इतनी दूर, जानें- टोटल कलेक्शन