Raid 2 Movie Release Live: अजय देवगन की ‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस पर गदर, बनी साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

Raid 2 Movie Review Release Live Updates: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए

निशा शर्मा Last Updated: 02 May 2025 10:06 AM

बैकग्राउंड

Raid 2  Movie Release Live Updates: अजय देवगन की मच अवेटेड सीक्वल रेड 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस मूवी के ट्रेलर के बाद से ही इसका काफी...More

Raid 2 Movie Release Live: 'रेड 2' ने साल 2025 की 14 फिल्मों को चटाई धूल

'रेड 2' ने  रिलीज के पहले दिन कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर साल 2025 की छावा और सिकंदर को छोड़कर 14 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को धूल चटाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. रेड 2 ने पहले दिन  स्काई फोर्स, जाट, केसरी चैप्टर 2, द डिप्लोमैट, देवा, बैडएस रवि कुमार, फतेह, इमरजेंसी, आजाद, ग्राउंड जीरो, लवयापा, क्रेजी, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव और फुले को मात दी है.